केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भारत का एप्रोच दुनिया के सामने रखा। उन्होंने यह बातें ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट 2023 के दौरान कही है।
Global Technology Summit 2023. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और सेमीकंडक्टर को लेकर भारत का एप्रोच दुनिया के सामने रखा है। नई दिल्ली में ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट 2023 के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कई बातें सामने रखी हैं। उन्होंने कहा कि भारत 2021 से ही यह बातें कह रहा है कि दुनिया में कई ऐसी टेक्टनोलॉजी आने वाली हैं, जिसके बारे में चर्चा करना बेहद जरूरी है। यह तकनीक न सिर्फ महत्वपूर्ण हैं बल्कि इनके सेफ यूज को लेकर भी सतर्कता जरूरी है।
ग्लोबल टेक्नोलॉजी समिट 2023
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जब हमने आर्टिफिशयल तकनीक और उससे संभावित नुकसान की चर्चा की तो कई देशों की सरकारों ने इस पर ओवर रिएक्ट किया। लेकिन भारत ने अपनी पोजीशन कभी नहीं बदली। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले दशक के हेल्थकेयर, एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल टेक्नीक बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है। कहा कि जब हम टेक्नोलॉजी को रेगुलेट करने की बात करते हैं वहां वैक्यूम दिखाई देता है। जबकि हमें रियल कैपासिटी के साथ इसे देखना होगा। आगे कहा कि हम 2021 से ही तकनीक को लेकिन खुले मंच से अपनी बातें कहते रहें हैं।
डीपफेक को लेकर क्या बोले राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सोशल मीडिया की टॉक्सीसिटी और डीप फेक से होने वाले नुकसान की भी चर्चा की। सभी आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म और नॉन एआई प्लेटफार्म को जिम्मेदार बनना होगा, तभी हम इसके नुकसान से बच सकते हैं। हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि अगले दशक के लिए हम नए इनोवेशंस करें और मौके पैदा करें। हम रिसर्च, टैलेंट, डिजाइन और फैब्रिकेशन की तरफ देख रहे हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि फैब्रिकेटर्स की पूरी दुनिया में शार्टेज है। हम करीब 85,000 टैलेंटेड इंजीनियर्स का पूल तैयार करने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि इंडस्ट्री इसी करिकलम की तरह से काम करे। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह करीब 120 बिलियन डॉलर का मार्केट है। हमारे पास जियोपॉलिटक एडवांटेज भी है। हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया में बेस्ट करके दिखाएं।
यहां देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़ें
डीपफेक को लेकर क्या करने वाली है सरकार, केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी बड़ी जानकारी