फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमानों की पहली खेप की आपूर्ति भारत को पिछले साल 29 जुलाई को की गई थी। माना जा रहा है कि फ्रांस भारत के साथ 36 और राफेल विमानों की खरीदारी के लिए वार्ता की इच्छा जता रहा है।
नई दिल्ली। भारत (India) दौरे पर आईं फ्रांस (France) की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है। डिफेंस मिनिस्टर पार्ली (Defence Minister) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत फ्रांस का खास पार्टनर है। अगर भारत को और राफेल जेट फाइटर्स (Rafael) की जरूरत पड़ी तो फ्रांस डिलेवर करने को तैयार है।
हम बैलेंस बनाना चाहते
फ्रांस की डिफेंस मिनिस्टर पार्ली ने कहा कि भारत हमारा खास पार्टनर है जबकि चीन हमारा ट्रेड पार्टनर, लेकिन चीन का रवैया काफी आक्रामक है। हम हिंद और प्रशांत क्षेत्र में बैलेंस बनाकर रखना चाहते हैं। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि फ्रांस मेक इन इंडिया में भी पूरा सहयोग करेगा।
पार्ले ने कहा, ''मैं खुश हूं कि भारतीय वायुसेना राफेल विमानों से संतुष्ट है और हमें गर्व है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमने करार के तहत समय पर 36 विमानों की आपूर्ति की...यह उपलब्धि है।'' उन्होंने कहा, ''एक ही तरह के विमान का उपयोग करना वास्तविक परिसंपत्ति और ताकत है। मैं निश्चिंत हूं कि नयी संभावनाओं की गुंजाइश है। यदि भारत की अतिरिक्त आवश्यकता व्यक्त की गयी तो हम देने को तैयार हैं।''
36 और राफेल जेट फाइटर्स बेचना चाहता है फ्रांस
फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमानों की पहली खेप की आपूर्ति भारत को पिछले साल 29 जुलाई को की गई थी। माना जा रहा है कि फ्रांस भारत के साथ 36 और राफेल विमानों की खरीदारी के लिए वार्ता की इच्छा जता रहा है। बता दें कि भारत में स्वदेश में निर्मित पहला विमान वाहक पोत विक्रांत को अगले साल अगस्त में भारतीय नौसना में शामिल करने की योजना है।
पीएम से मुलाकात के पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं
भारत दौरे पर आईं फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलीं।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इसके पहले फ्लोरेंस पार्ली नेशनल वॉर मेमोरियल भी पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको नमन किया।
यह भी पढ़ें:
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहाल