Manipur Tension: मणिपुर में तनाव का ताजा दौर, स्टूडेंट्स को क्यों करना पड़ा धरना- प्रदर्शन

Published : Nov 07, 2023, 06:37 AM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 09:02 AM IST
manipur latest

सार

मणिपुर (Manipur) में कुछ महीनों की शांति के बाद फिर से तनाव (Tension in Manipur) की स्थिति बन गई है। बीते रविवार को दो किशोरों के लापता होने के बाद मणिपुर में फिर से हालात तनावग्रस्त हो गए हैं। 

Manipur Fresh Tension. मणिपुर में बीते रविवार को दो किशोरों के लापता होने के बाद फिर से तनाव की स्थिति बन गई है। दोनों किशोर रविवार की सुबह एक समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों किशोर मोटरसाइकिल से पश्चिमी इंफाल जिले के सेकमाई इलाके की तरफ गए थे लेकिन इसके बाद वे लापता हो गए। इसके बाद स्थानीय छात्रों और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। पुलिस ने दोनों किशोरों के फोन भी बरामद कर लिए हैं। 

कौन हैं मणिपुर में लापता किशोर

स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों किशोरों की पहचान मैबाम अविनाश (16 वर्ष) निंगथौजम एंथोनी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार सुबह वे किसी समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई इलाके की ओर गए लेकिन लापता हो गए। लोगों को इस बात का संदेह है कि अज्ञात लोगों ने इनको किडनैप कर लिया है। दोनों का गृह जिला लमशांग है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार सेनापति जिले के एक पेट्रोल पंप के पास काले पॉलिथीन में दोनों किशोरों के फोन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

किशोरों की बरामदगी के लिए निकाली रैली

किशोरों की तत्काल बरामदगी के लिए इंफाल सिटी के 3 प्रमुख स्कूलों के स्टूडेंट्स ने रैली निकाली और पुलिस से कार्रवाई की डिमांड की है। छात्रों ने रैली निकाली और राजधानी के बीच कीसंपत जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्टूडेंट्स के लिए इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त करना मुश्किल है। लमशांग के हमारे बीच के दो युवा लापता हो गए हैं। इसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग भी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए। कई जगहों पर रोड भी ब्लॉक कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

Mizoram-Chhattisgarh Assembly Poll 2023 Live: मिजोरम की सभी 40- छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी