मिजोरम में आज शाम 5 बजे तक 75.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में 81.5 फीसदी मतदान हुआ था।
- Home
- National News
- छत्तीसगढ़-मिजोरम चुनाव 2023 लाइव: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में दिखा वोटर्स का उत्साह लेकिन पिछले चुनाव की अपेक्षा छह से सात प्रतिशत कम
छत्तीसगढ़-मिजोरम चुनाव 2023 लाइव: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में दिखा वोटर्स का उत्साह लेकिन पिछले चुनाव की अपेक्षा छह से सात प्रतिशत कम
Chhattisgarh-Mizoram Assembly Voting Phase I. छत्तीगसगढ़ और मिजोरम राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए पहले फेज की वोटिंग 7 नवंबर को संपन्न हुई। मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव कराया गया। शाम पांच बजे तक यहां के 174 कैंडिडेट्स की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों के लिए चुनाव हुए। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव अब 17 नवम्बर को होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
छत्तीसगढ़ में 70.87 प्रतिशत वोटिंग शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड किया गया है। यह प्रतिशत 2018 में हुई वोटिंग से छह प्रतिशत कम है। राज्य में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ है।
मिजोरम में 40 सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग खत्म हो गई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग कराई गई। मिजोरम वासियों ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की है।
पहले चरण के हो रहे चुनाव के दौरान कई जगह नक्सलियों ने वोटिंग को बाधित करने की कोशिश की है। मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुकमा के मिनपा में एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने दावा किया है कि राज्य में पहले चरण के लिए हुए चुनाव में बीजेपी कम से कम 14 सीटें जीतेगी। उन्होंने बताया कि 20 सीटों में 14 सीटें बीजेपी के खाते में आ रही है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों ने वोट किया है। रमन सिंह ने कहा कि महादेव बेटिंग ऐप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 30 प्रतिशत शेयर है।
छत्तीसगढ़ के नक्सली बेल्ट में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की है। यहां शाम तीन बजे तक 59.19 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
मिजोरम में हो रहे मतदान में मतदाताओं का जमकर रूझान देखने को मिल रहा है। शाम तीन बजे तक हुए मतदान में 69.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिया था।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के भानूप्रताप नगर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, बीजापुर में दोपहर 1 बजे तक सबसे कम यानि 20.09 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है।
चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार मिजोरम में दोपहर 1 बजे तक बंपर वोटिंग हुई है। दोपहर 1 बजे तक 52.85 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। वहीं मिजो नेशनल फ्रंट के जोरमथांगा ने दावा किया है कि हम अपने दम पर सरकार बनाने जा रहे हैं और हमें किसी भी दल का सहयोग लेने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं दूसरी तरफ ओरछा पुलिस स्टेशन के करीब नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की सूचना है।
छत्तीसगढ़ से डिप्टी चीफ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि क्या आपने भाजपा के घोषणापत्र में श्रीराम का जिक्र पाया। वे श्रीराम को भूल गए और नारे भी भूल गए। यह सिर्फ उनका राजनैतिक मकसद पूरा करने के लिए है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया कि आज हो रहे 20 विधानसभा सीटों में से 18 या 19 सीटें कांग्रेस जीत रही है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी वाशिंग पावडर में सारे दाग धुल जाते हैं। सीएम ने कहा कि अजीत पवार बीजेपी के साथ मिले तो ईडी से नाम हट गया। हिमंत बिस्व सरमा अभी सीएम हैं। शारदा चिटफंड से उनका नाम हटाया गया। कहा कि ऐसे कई उदाहरण है, जब मोदी वाशिंग पावडर से धुलकर सभी दाग गायब हो जाते हैं।
मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मतजान जारी है। सुबह 11 बजे तक राज्य में करीब 26.43 प्रतिशत वोटिंग की गई है। इसके बाद भी भारी संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं। स्थानीय पर्यवेक्षकों का मानना है कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी से ज्यादा मजबूत मिजो नेशनल फ्रंट है।
छत्तीसगढ़ के संवेदनशील 20 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। नक्सलियों ने छिटपुट जगहों पर हिंसा फैलाने की कोशिशें की हैं लेकिन भारी सुरक्षाबल तैनाती की वजह से कोई रूकावट नहीं आ पाई। सुकमा में बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने गोलीबारी की लेकिन 10 मिनट बाद ही उनकी तरफ से फायरिंग बंद कर दी गई।
छत्तीसगढ़ के बांदा में मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने फायरिंग की है। सिक्योरिटी फोर्सेस ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि जहां तक मुझे पता चला है ज्यादा लोग वोटिंग के लिए आ रहे हैं। आजादी के बाद से आदिवासियों का अस्तित्वन नहीं था। कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के साथ न्याय नहीं किया।
बस्तर के आईजीपी पी सुंदरराज ने कहा कि बस्तर के सभी 12 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सभी जगह पर सिक्योरिटी को फुलप्रूफ बनाया गया है। कहा कि सभी लोगों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें।
मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट के कार्यकारी अध्यक्ष के सपदांगा ने कहा कि उनकी पार्टी मिजोरम में अगली सरकार बनाने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि जोरम पीपुलस पार्टी ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि सुबह करीब 09 बजे तक अंतागढ़ में 17%, भानुप्रतापुर में 16.9%, कांकेर में 15.09%, कोंटा और दंतेवाड़ा में करीब 4 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 10 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। सबसे कम वोटिंग चित्रकोट में करीब 2.5 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई। वहीं जगदलपुर, बस्तर, नरायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, दंतेवाड़ा और सुकमा में लोगों ने वोटिंग के लिए उत्साह दिखाया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल में जितने काम किए हैं, उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे चला गया है। अब गांव के अंदर ही पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और लोग अपने घरों के पास ही मतदान कर रहे हैं।