08:26 PM (IST) Nov 07
मिजोरम में मतदान संपन्न, 75.7 प्रतिशत वोटिंग

मिजोरम में आज शाम 5 बजे तक 75.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में 81.5 फीसदी मतदान हुआ था।

07:21 PM (IST) Nov 07
छत्तीसगढ़ में 70.87 प्रतिशत वोटिंग, 2018 से 6 प्रतिशत कम हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में 70.87 प्रतिशत वोटिंग शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड किया गया है। यह प्रतिशत 2018 में हुई वोटिंग से छह प्रतिशत कम है। राज्य में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ है। 

05:38 PM (IST) Nov 07
मिजोरम में वोटिंग खत्म, सील हो रहे ईवीएम, जमकर पड़े वोट

मिजोरम में 40 सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग खत्म हो गई। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग कराई गई। मिजोरम वासियों ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की है। 

05:36 PM (IST) Nov 07
सुकमा के मिनपा में नक्सली हमले में तीन जवान घायल

पहले चरण के हो रहे चुनाव के दौरान कई जगह नक्सलियों ने वोटिंग को बाधित करने की कोशिश की है। मंगलवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुकमा के मिनपा में एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए हैं।

05:35 PM (IST) Nov 07
पूर्व सीएम रमन सिंह का दावा-पहले चरण में बीजेपी 20 सीटों में 14 सीटें जीतेगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने दावा किया है कि राज्य में पहले चरण के लिए हुए चुनाव में बीजेपी कम से कम 14 सीटें जीतेगी। उन्होंने बताया कि 20 सीटों में 14 सीटें बीजेपी के खाते में आ रही है। कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों ने वोट किया है। रमन सिंह ने कहा कि महादेव बेटिंग ऐप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 30 प्रतिशत शेयर है। 

04:30 PM (IST) Nov 07
छत्तीसगढ़ में 59.19 प्रतिशत वोटिग

छत्तीसगढ़ के नक्सली बेल्ट में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की है। यहां शाम तीन बजे तक 59.19 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

04:29 PM (IST) Nov 07
मिजोरम में 69.86 प्रतिशत मतदान

मिजोरम में हो रहे मतदान में मतदाताओं का जमकर रूझान देखने को मिल रहा है। शाम तीन बजे तक हुए मतदान में 69.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिया था।

02:48 PM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Assembly Election 2023: भानूप्रताप नगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ के भानूप्रताप नगर में सबसे ज्यादा 61.83 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं, बीजापुर में दोपहर 1 बजे तक सबसे कम यानि 20.09 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है।

02:21 PM (IST) Nov 07
मिजोरम विधानसभा चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 52.85 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार मिजोरम में दोपहर 1 बजे तक बंपर वोटिंग हुई है। दोपहर 1 बजे तक 52.85 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। वहीं मिजो नेशनल फ्रंट के जोरमथांगा ने दावा किया है कि हम अपने दम पर सरकार बनाने जा रहे हैं और हमें किसी भी दल का सहयोग लेने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

 

02:18 PM (IST) Nov 07
छत्तीसगढ़ पहले पेज का चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोटिंग

चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 44.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं दूसरी तरफ ओरछा पुलिस स्टेशन के करीब नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की सूचना है।

 

02:02 PM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Vidhansabha Chunav 2023: टीएस सिंहदेव ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ से डिप्टी चीफ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने कहा कि क्या आपने भाजपा के घोषणापत्र में श्रीराम का जिक्र पाया। वे श्रीराम को भूल गए और नारे भी भूल गए। यह सिर्फ उनका राजनैतिक मकसद पूरा करने के लिए है। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया कि आज हो रहे 20 विधानसभा सीटों में से 18 या 19 सीटें कांग्रेस जीत रही है।

01:44 PM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Vidhansabha Chunav 2023: भूपेश बघेल ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी वाशिंग पावडर में सारे दाग धुल जाते हैं। सीएम ने कहा कि अजीत पवार बीजेपी के साथ मिले तो ईडी से नाम हट गया। हिमंत बिस्व सरमा अभी सीएम हैं। शारदा चिटफंड से उनका नाम हटाया गया। कहा कि ऐसे कई उदाहरण है, जब मोदी वाशिंग पावडर से धुलकर सभी दाग गायब हो जाते हैं।

 

01:21 PM (IST) Nov 07
Mizoram Assembly Election Voting: मिजोरम में जारी वोटिंग

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर मतजान जारी है। सुबह 11 बजे तक राज्य में करीब 26.43 प्रतिशत वोटिंग की गई है। इसके बाद भी भारी संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं। स्थानीय पर्यवेक्षकों का मानना है कि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी से ज्यादा मजबूत मिजो नेशनल फ्रंट है।

 

12:55 PM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Assembly Election 2023: नक्सलियों ने बाधा डालने की कोशिश

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील 20 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है। नक्सलियों ने छिटपुट जगहों पर हिंसा फैलाने की कोशिशें की हैं लेकिन भारी सुरक्षाबल तैनाती की वजह से कोई रूकावट नहीं आ पाई। सुकमा में बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने गोलीबारी की लेकिन 10 मिनट बाद ही उनकी तरफ से फायरिंग बंद कर दी गई।

12:35 PM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Assembly Voting: मतदान केंद्र से दूर फायरिंग

छत्तीसगढ़ के बांदा में मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने फायरिंग की है। सिक्योरिटी फोर्सेस ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।

 

12:27 PM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Assembly Voting: पीएम मोदी ने चुनावी रैली में साधा निशाना

पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि जहां तक मुझे पता चला है ज्यादा लोग वोटिंग के लिए आ रहे हैं। आजादी के बाद से आदिवासियों का अस्तित्वन नहीं था। कांग्रेस ने कभी आदिवासियों के साथ न्याय नहीं किया।

12:00 PM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Assembly Voting: बस्तर आईजीपी ने की अपील

बस्तर के आईजीपी पी सुंदरराज ने कहा कि बस्तर के सभी 12 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सभी जगह पर सिक्योरिटी को फुलप्रूफ बनाया गया है। कहा कि सभी लोगों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें।

 

11:10 AM (IST) Nov 07
Mizoram Assembly Voting: जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने किया दावा

मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट के कार्यकारी अध्यक्ष के सपदांगा ने कहा कि उनकी पार्टी मिजोरम में अगली सरकार बनाने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि जोरम पीपुलस पार्टी ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

11:06 AM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Voting: 09 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि सुबह करीब 09 बजे तक अंतागढ़ में 17%, भानुप्रतापुर में 16.9%, कांकेर में 15.09%, कोंटा और दंतेवाड़ा में करीब 4 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा दंतेवाड़ा में 10 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। सबसे कम वोटिंग चित्रकोट में करीब 2.5 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई। वहीं जगदलपुर, बस्तर, नरायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, दंतेवाड़ा और सुकमा में लोगों ने वोटिंग के लिए उत्साह दिखाया है।

10:51 AM (IST) Nov 07
Chhattisgarh Voting: सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल में जितने काम किए हैं, उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे चला गया है। अब गांव के अंदर ही पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और लोग अपने घरों के पास ही मतदान कर रहे हैं।