अयोध्या से तिरुवनंतपुरम तक, 2026 तक 30 शहरों में नहीं दिखेंगे भिखारी, केंद्र सरकार का है ये प्लान

केंद्र ने अयोध्या से लेकर तिरुवनंतपुरम तक 30 ऐसे शहरों की पहचान की है जिसे 2026 तक भिक्षावृत्ति मुक्त करना है। इसके लिए SMILE नाम की योजना शुरू की गई है।

नई दिल्ली। भिक्षावृत्ति मुक्त भारत की ओर बढ़ने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। केंद्र ने अयोध्या से लेकर तिरुवनंतपुरम तक 30 ऐसे शहरों की पहचान की है जिसे 2026 तक भिक्षावृत्ति मुक्त करना है। इसके लिए सरकार भीख मांगने वाले वयस्कों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को टारगेट कर व्यापक सर्वेक्षण और पुनर्वास पहल करेगी।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के नेतृत्व में यह पहल शुरू हुई है। इसका उद्देश्य 2026 तक इन शहरों में भीख मांगने के 'हॉटस्पॉट' की पहचान करने और जिला व नगरपालिका अधिकारियों की मदद से भीख मांगने वालों के कल्याण के लिए काम करना है ताकि वे यह काम नहीं करें। इसके लिए SMILE (Support for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprises) नाम की योजना चलाई जाएगी। इसमें हाशिये पर पड़े व्यक्तियों की सहायता की जाएगी।

Latest Videos

30 शहरों में चलाई जाएगी SMILE योजना

उत्तर में अयोध्या से लेकर पूर्व में गुवाहाटी तक और पश्चिम में त्र्यंबकेश्वर से लेकर दक्षिण में तिरुवनंतपुरम तक ऐसे 30 शहरों को चुना गया है जहां SMILE योजना चलाई जाएगी। इन शहरों को उनके धार्मिक, ऐतिहासिक या पर्यटन महत्व के आधार पर चुना गया है। इसके लिए मंत्रालय द्वारा फरवरी के मध्य तक एक नेशनल पोर्टल और एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा।

SMILE योजना के तहत 25 शहरों से काम शुरू हो गया है। कांगड़ा, कटक, उदयपुर और कुशीनगर से सहमति बाकी है। सांची के अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में भीख मांगने का कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इससे दूसरे शहर पर विचार किया जा रहा है। दूसरी ओर कोझिकोड, विजयवाड़ा, मदुरै और मैसूरु जैसे शहरों ने पहले ही अपना सर्वेक्षण पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने अपने सर्कुलर में किया यूनियन ऑफ भारत शब्द का उल्लेख, बढ़ सकता है राजनीतिक पारा

SMILE योजना के तहत भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों की पहचान की जाएगी। इसके बाद उनका पुनर्वास किया जाएगा। उनका कौशल विकास किया जाएगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य भीख मांगने वालों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है। केंद्र सरकार की कोशिश समावेशी और न्यायसंगत समाज बनाने की है, जिससे भिक्षावृत्ति मुक्त भारत की नींव रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Republic Day परेड में कर्तव्यपथ पर विंटेज डकोटा ने भरी उड़ान, भारत-पाकिस्तान युद्ध में बेहद महत्वपूर्ण रोल निभाया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav