36 दिन से पुलिस से भागा फिर रहा था अमृतपाल, कभी पगड़ी खोली, कभी लगाया छाता, गिरफ्तारी से पहले दिया प्रवचन

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। वह 36 दिनों से भागा फिर रहा था। इस दौरान उसके कई वीडियो सामने आए। इसमें वह कभी बिना पगड़ी के तो कभी छाता लगाए दिखा था।

चंडीगढ़। 36 दिन से पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए भागा फिर रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आखिरकर अपनी गिरफ्तारी देनी पड़ी। मोगा पुलिस ने उसे रोड़ेवाल गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया। इससे पहले उसने गुरुवारा में प्रवचन भी दिया। पुलिस से बचकर भागने के दौरान अमृतपाल ने कई बार अपना हुलिया बदला। वह कभी बिना पगड़ी के तो कभी छाता लगाए दिखा। गिरफ्तार किए जाने के वक्त वह निहंगों के पोशाक में दिखा।

18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। इसके बाद से वह भागा फिर रहा था। इस दौरान अमृतपाल के हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और नेपाल जाने की खबर मिली। उसके कई सीसीटीवी फुटेज मिले। पुलिस ने कई बार अमृतपाल को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन वह चकमा देकर भागने में सफल रहा था।

Latest Videos

10 अप्रैल को अमृतपाल का करीबी पापलप्रीत होशियारपुर से गिरफ्तार हुआ था। वह अमृतपाल के साथ परछाई की तरह रहता था। पुलिस ने बचने के लिए अमृतपाल ने पापलप्रीत के ठिकानों पर शरण ली थी। पापलप्रीत के पकड़े जाने के बाद अमृतपाल के लिए छिपे रहना मुश्किल हो गया था।

फरारी के दौरान जारी किया था वीडियो
अमृतपाल ने अपनी फरारी के दौरान कई वीडियो जारी किए थे। 31 मार्च को अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था। इसमें अमृतपाल ने कहा था, "मैं भगोड़ा नहीं, लेकिन बागी हूं। मैं भागा नहीं हूं। मैं जल्द दुनिया के सामने आऊंगा। मैं सरकार से नहीं डरता। आप जो चाहे कर लो। जो कोई मुझे पीटना चाहता है, मैं डरने वाला नहीं हूं। मुझे जेल जाने या पुलिस हिरासत में लिए जाने से डर नहीं लगता।"

यह भी पढ़ें- लंदन जा रही पत्नी को एयरपोर्ट पर रोके जाने के 2 दिन बाद अमृतपाल ने गुरुद्वारा में किया सरेंडर, असम के जेल में होगा बंद

दिल्ली में बिना पगड़ी घूमता नजर आया था अमृतपाल
मार्च के आखिरी सप्ताह में अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था। वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो में अमृतपाल दिल्ली में बिना पगड़ी और खुले बालों में सड़क पर घूमता नजर आया था। उसने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 20 मार्च को अमृतसर में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में अमृतपाल जैकेट-ट्राउजर पहने और काला चश्मा लगाए दिखा था। अमृतपाल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह लाल रंग की पगड़ी पहने बाइक पर बैठा दिखा था। एक वीडियो में वह सीसीटीवी कैमरे की नजर में आने से बचने के लिए छाता लगाए दिखा था। वहीं, उसके जुगाड़ गाड़ी पर सवार होकर भागने का वीडियो भी सामने आया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute