बाली के लिए रवाना हुए PM मोदी, G-20 के शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल, कई वर्ल्ड लीडर्स के साथ करेंगे बैठक

इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हो रहे जी-20 के शिखर सम्मेलन (G20 summit) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो गए हैं। पीएम बाली में करीब 45 घंटे रहेंगे। इस दौरान वह 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2022 7:07 AM IST / Updated: Nov 14 2022, 02:14 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम बाली में आयोजित जी-20 के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम बाली में करीब 45 घंटे रहेंगे। इस दौरान कई वर्ल्ड लीडर्स के साथ उनकी बैठक होगी। बाली के लिए रवाना होने से पहले पीएम ने ट्वीट किया कि G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली जा रहा हूं। मुझे विभिन्न मुद्दों पर विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। मैं एक सामुदायिक कार्यक्रम को भी संबोधित करूंगा।

 

Latest Videos

 

बाली में 45 घंटे रहेंगे पीएम
बाली में जी-20 का शिखर सम्मेलन 15-16 अगस्त को हो रहा है। भारत 1 दिसंबर 2022 से जी-20 का अध्यक्ष बनेगा। भारत के पास एक साल के लिए जी- 20 की अध्यक्षता रहेगी। अगला जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में होगा। इस संबंध में पीएम ने कहा है कि मैं अगले साल के शिखर सम्मेलन के लिए G20 सदस्यों को अपना व्यक्तिगत निमंत्रण दूंगा। पीएम नरेंद्र मोदी बाली में 45 घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और वर्ल्ड लीडर्स के साथ 10 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

बाली के लिए रवाना होने से पहले पीएम ने कहा कि जी -20 शिखर सम्मेलन में मैं ग्लोबल ग्रोथ, फूड और एनर्जी सिक्योरिटी और हेल्थ जैसे मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा। G20 शिखर सम्मेलन में अपनी बातचीत के दौरान मैं वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक रूप से समाधान करने के लिए भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालूंगा।

यह भी पढ़ें- 27 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात', अपने रेडियो प्रोग्राम के लिए लोगों से मांगा सुझाव

शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में शामिल होंगे मोदी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा है कि पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में तीन प्रमुख सत्रों (खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य) में भाग लेंगे। इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें कि G 20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- Chhawla Rape Case: पूर्व CJI यूयू ललित ने बताया- क्यों लिया गया तीनों दोषियों को रिहा करने का फैसला

G 20 समूह में शामिल हैं 19 देश
गौरतलब है कि दुनिया के विकसित और विकासशील देशों के समूह जी 20 के सदस्य देशों की संख्या 19 है। इस समूह का 20 वां सदस्य यूरोपीय यूनियन है। जी 20 की स्थापना 1999 में हुई थी। इसका पहला सम्मेलन 1999 में जर्मनी के बर्लिन में हुआ था। इस समूह में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, इटली, इंडोनेशिया, तुर्की, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict