G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग में सबसे बड़ा जमावड़ा कल: जानिए किन-किन मुद्दों पर मंथन करेंगे मंत्री, क्यों नहीं आ रहे जापान के मंत्री

Published : Mar 01, 2023, 05:16 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 05:24 PM IST
jammu kashmir g20

सार

मीटिंग में 40 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो सकते हैं। विदेश मंत्रियों की इस मीटिंग में 30 इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन्स भी शिरकत करेंगे।

G20 Foreign Ministers meet: G20 के भारत की अध्यक्षता में G20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग गुरुवार 2 मार्च को होगी। भारत की अध्यक्षता में होने वाली दूसरी मंत्रीस्तरीय मीटिंग में रूस समेत कई देशों के विदेश मंत्री भारत पहुंच चुके हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में मीटिंग होगी। मीटिंग में 40 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो सकते हैं। विदेश मंत्रियों की इस मीटिंग में 30 इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन्स भी शिरकत करेंगे।

बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

जी20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग में पहला सत्र बहुपक्षवाद और खाद्य और ऊर्जा से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होगा जबकि दूसरा सत्र आतंकवाद और नशीले पदार्थों, वैश्विक कौशल मानचित्रण सहित नए और उभरते खतरों पर ध्यान केंद्रित करेगा साथ ही वैश्विक प्रतिभा पूल पर भी मंथन होगा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्चिक चिंताएं बढ़ती जा रहीं...

विदेश सचिव ने कहा कि रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर भी स्वभावित तौर पर चर्चा होगी। मीटिंग में आर्थिक प्रभाव और विकास पर प्रभाव सहित दुनिया पर रूस-यूक्रेन संघर्ष के प्रभाव के मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का एक साल पूरा हो चुका है और अभी तक यह जंग बेनतीजा ही है। ऐसे में इस बढ़ते टकराव के बीच वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए G20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के विदेश मंत्री 1 और 2 मार्च को दिल्ली में इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।

इन देशों के विदेश मंत्री पहुंच रहे हैं मीटिंग में...

G20 FM मीटिंग, राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया है। मीटिंग में 40 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी के अलावा मेजबान भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएस इसमें शामिल होंगे। जबकि एफएम के स्तर पर भाग लेने वाले 9 अतिथि देशों में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई हैं।

इन देशों के विदेश मंत्री पहले ही पहुंच चुके हैं...

विदेश सचिव ने बताया कि जी20 की अध्यक्षता में विदेश मंत्रियों की अब तक की सबसे बड़ी मीटिंग भारत आयोजित कर रहा है। मीटिंग के लिए आए सभी ऑनरेबल गेस्ट्स के लिए शाम को भव्य डिनर का आयोजन किया गया है। G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए रूस, ब्राजील, मॉरीशस, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, नाइजीरिया और मैक्सिको सहित भाग लेने वाले देशों के विदेश मंत्री नई दिल्ली पहुंचे हैं।

जापान के विदेश मंत्री नहीं आ रहे मीटिंग में...

जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी इस मीटिंग में नहीं पहुंच रहे हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जापानी विदेश मंत्री अपनी घरेलू मजबूरियों के कारण नहीं आ पा रहे हैं। भारत और जापान ने G20 के भीतर चर्चा और विचार-विमर्श के मामले में उत्कृष्ट सहयोग किया है। भारत जापान की भागीदारी को बहुत महत्व देता है। उन्होंने बताया कि भारत आने वाले जापानी प्रतिनिधिमंडल के परामर्श से बहुत सक्रिय भागीदारी और समर्थन की उम्मीद कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

Tripura Exit Polls: त्रिपुरा में एक बार फिर BJP सरकार, डॉ.मानिक साहा की ताजपोशी के फैसले पर लोगों ने भी लगाई मुहर

Exit-Poll: त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी की डबल इंजन सरकार, जानें एग्जिट पोल में क्या है मेघालय का गणित

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली