G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने की WTO की DG से मुलाकात, दिया यह खास गिफ्ट- देखें वीडियो

नई दिल्ली में संपन्न हुआ जी20 समिट कई मायनों में भारत के लिए और पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की।

 

Manoj Kumar | Published : Sep 11, 2023 6:50 AM IST / Updated: Sep 11 2023, 01:36 PM IST

G20 Summit 2023. जी20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WTO DG न्गोजी ओकोन्जो-इवेला से मुलाकात से मुलाकात की है। इस मुलाकात के इंट्रेस्टिंग विजुअल्स भी सामने आए हैं। इसमें पीएम मोदी WTO DG न्गोजी ओकोन्जो-इवेला से मुलाकात को अपनी ऑटोग्राफ की हुई किताब भेंट करते दिख रहे हैं।

पीएम मोदी ने भेंट की अपनी किताब

पीएम मोदी WTO DG न्गोजी ओकोन्जो-इवेला से मुलाकात को अपनी ऑटोग्राफ की हुई किताब भेंट की है। जी20 समिट के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ, यूरोपिय संघ, डब्ल्यूटीए, अफ्रीकन यूनियन, वर्ल्ड बैंक जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे। जिनका पीएम मोदी ने स्वयं ही स्वागत किया था।

 

 

तुर्किए प्रेसीडेंट एर्दोगन ने की भारत की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका का जिक्र करते हुए तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा, "दुनिया पांच से बड़ी है। हमें गर्व होगा अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बन जाए। हमारे कहने का मतलब यह है कि यह केवल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के बारे में नहीं है। हम सुरक्षा परिषद में सिर्फ इन पांच देशों को नहीं रखना चाहते।"

सउदी अरब के क्राउन प्रिंस से मिलें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सउद से मुलाकात की है। सउदी अरब के क्राउन प्रिंस इस वक्त भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं और जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद वे दिल्ली में ही रूके हुए हैं। उन्होंने 9-10 सितंबर को जी20 समिट में भी हिस्सा लिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे 11 सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे।

यह भी पढ़ें

G20 Delhi Declaration: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्यों कहा-'बाली, बाली था, दिल्ली, दिल्ली है'

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!