G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने जैसे ही दी यह खुशखबरी बज उठी तालियां, यूक्रेन जंग के चलते थी मुश्किलें, देखें वीडियो

Published : Sep 09, 2023, 04:13 PM ISTUpdated : Sep 09, 2023, 04:17 PM IST
PM Modi speech in G20

सार

G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पर आम सहमति बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया।

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में जी20 का शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) कई सफलताएं पा रहा है। सम्मेलन के पहले दिन पहले सत्र 'वन अर्थ' में अफ्रीकन यूनियन को जी20 का स्थायी सदस्य बनाया गया। वहीं, दूसरे सत्र 'वन फैमिली' में नरेंद्र मोदी ने खुशखबरी दी कि जी20 का शिखर सम्मेलन घोषणा पर सहमति बन गई है। यह सुनकर बैठक में मौजूद लोगों ने तालियां बजाई।

 

 

नरेंद्र मोदी ने कहा, "दोस्तों अभी-अभी एक खुशखबरी मिली है। हमारी टीम की कठीन मेहनत से और आपसभी के सहयोग से नई दिल्ली जी20 लिडर्स समिट डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है।" पीएम मोदी ने जैसे ही यह घोषणा की बैठक में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया।

पीएम ने कहा, "मेरा प्रस्ताव है कि इस लिडर्स डिक्लेरेशन को भी स्वीकार किया जाए।" चंद सेकंड के बाद मोदी ने कहा, "मैं इस डिक्लेरेशन स्वीकार करने की घोषणा करता हूं।" इसके साथ ही उन्होंने तीन बार घंटी बजाई। इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने फिर से ताली बजाई।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस अवसर पर मैं हमारे मंत्रगण, शेरपा और सभी अधिकारियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। इन्होंने अथक परिश्रम कर इसे सार्थक किया है। इसलिए वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं।"

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023 LIVE: G20 शिखर सम्मेलन घोषणा पर बनी आम सहमति, पीएम ने दी Good News

यूक्रेन जंग के चलते थी मुश्किलें

गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पर सहमति बने इसपर पूरी दुनिया की नजर थी। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के चलते सहमति बनाने पर मुश्किलें थी। यूक्रेन मामले को लेकर पिछली बैठकों में सहमति नहीं बनी थी। अमेरिका और उसके सहयोगी पश्चिमी देश यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस की कड़ी शब्दों में आलोचना चाहते थे। वहीं, रूस और चीन इसके खिलाफ थे। भारत ने दोनों पक्षों को बीच का रास्ता अपनाने के लिए सहमत किया।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने ऋषि सुनक और फुमियो किशिदा से की द्विपक्षीय वार्ता, एक दिन पहले प्रेसिडेंट बाइडेन संग हुई मीटिंग

PREV

Recommended Stories

Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई
4 साल के बच्चे को नहलाने गई मां, बाथरूम में दोनों की मौत-जो हुआ वो हर किसी के लिए है सबक!