G20 Summit 2023. भारत ने डिजिटली कितना प्रोग्रेस कर लिया है, इसके एक्सपीरियंस के लिए भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया जोन तैयार किया गया है। जी20 समिट के लिए पहुंचे विदेशी मेहमानों ने इस जोन में नए अनुभव महसूस किए हैं। यहां पर जी20 डेलीगेट्स के लिए ई-संजीवनी कियोसक लगाया गया है, जहां पर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत की प्रगति को करीब से देखा जा सकता है।
विदेशी मेहमानों ने क्यों चलाई साइकिल
जी20 समिट के लिए पहुंचे विदेशी मेहमानों को साइकिल ने भी आकर्षित किया है। विभिन्न देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के साथ भारत पहुंचे मेहमानों ने साइकिल पर 6 किलोमीटर तक की दूरी तय की। किसी ने वह दूरी 2 मिनट में तो किसी ने 5 मिनट में पूरी कर ली। हालांकि इस छोटे से सफर में ही विदेशी मेहमानों ने भारत की प्रगति के बारे में काफी कुछ जाना और समझा।
मेहमानों ने देखी वर्चुअल रियलिटी
भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन में एक खास तरह की साइकिल रखी गई है। इस साइकिल की सवारी करके विदेशी मेहमान भारत की वर्चुअल रियलिटी को समझ रहे हैं। साइकिल की रफ्तार इसे चलाने वाले पर है और वह जितनी जल्दी दूरी तय करता है, उतनी ही जल्दी वर्चुअल रियलिटी को जान लेता है। जितनी तेजी से साइकिल चलती है, उतनी ही तेजी से वर्चुअल सूचनाएं स्क्रीन पर आने लगती हैं। साइकिल चलाते समय इन सूचनाओं को देखा जा सकता है।
साइकिल पर लगा सकते हैं ब्रेक
इस साइकिलिंग के दौरान भारत की डिजिटल प्रगति के महत्वपूर्ण अंग जैसे आधार कार्ड व्यवस्था, डिजिलाकर सुविधा, यूपीआई सिस्टम, सॉयल हेल्थ कार्ड, ईनेम, दीक्षा, कोविन, उमंग, ई-संजीवन, फास्ट टैग आदि की जानकारी दी जा रही है। यदि कोई इनमें से किसी खास योजना को और बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं तो वे साइकिल की रफ्तार कम करके और ब्रेक लगाकर कंपलीट जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें
G20 Summit 2023: पीएम मोदी के सामने इंडिया की जगह लिखा गया भारत, देखें सम्मेलन की 10 खास तस्वीरें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.