- Home
- National News
- G20 Summit 2023: पीएम मोदी के सामने इंडिया की जगह लिखा गया भारत, देखें सम्मेलन की 10 खास तस्वीरें
G20 Summit 2023: पीएम मोदी के सामने इंडिया की जगह लिखा गया भारत, देखें सम्मेलन की 10 खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
जी20 शिखर सम्मेलन में भी भारत बनाम इंडिया की झलक दिखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जिस नेम प्लेट पर देश का नाम लिखा होता है वहां इंडिया की जगह भारत लिखा गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बाइडेन को कोणार्क व्हील के बारे में जानकारी दी।
यह तस्वीर भारत मंडपम के अंदर बैठक हॉल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को भारत मंडपम के बारे में बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकन यूनियन के जी20 का स्थायी सदस्य बनने की घोषणा की। उन्होंने अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष को गले लगाया और जी20 सदस्य की कुर्सी पर बिठाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत की।
भारत मंडपम के इस हॉल में विश्व नेता बैठक कर रहे हैं।
शनिवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी भारत मंडपम पहुंचे। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी थे।
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंचे तो पीएम मोदी ने इस तरह उनका स्वागत किया।
तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत मंडपम पहुंचे। पीएम ने उनका औपचारिक स्वागत किया।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं।