G20 Summit: बुलेटप्रूफ बीस्ट से लेकर SPG तक, जानें दिल्ली में कैसी होगी जो बाइडेन की सुरक्षा

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली आएंगे। उनकी सुरक्षा तीन लेयर वाली होगी। SPG के कमांडो भी सुरक्षा के लिए तैनात होंगे।

Vivek Kumar | Published : Sep 7, 2023 5:22 AM IST / Updated: Sep 07 2023, 10:54 AM IST

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) शुक्रवार को भारत आएंगे। वह 9-10 सितंबर को आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

दिल्ली में जो बाइडेन की सुरक्षा तीन लेयर की होगी। दिल्ली की सड़कों पर बाइडेन अपनी 'द बीस्ट' कार में सफर करेंगे। यह कार अमेरिकी वायु सेना के ट्रांसपोर्ट प्लेन बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर थ्री में लोड होकर दिल्ली आएगी।

SPG के जवान करेंगे बाइडेन की सुरक्षा

जो बाइडेन की सुरक्षा तीन लेयर वाली होगी। सबसे बाहरी लेयर भारत के अर्धसैनिक बलों के जवानों की होगी। दूसरी लेयर भारत के SPG (Special Protection Group) के कमांडो की होगी। तीसरी लेयर में अमेरिका सीक्रेट सर्विस के एजेंट होंगे। जो बाइडेन और अन्य अमेरिकी प्रतिनिधि आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में रुकेंगे। इस होटल के सभी कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच की गई है। बाइडेन होटल के 14वीं मंजिल पर बने प्रेसिडेंशियल सुइट में रहेंगे। 14वीं मंजिल तक जाने के लिए विशेष एक्सेस कार्ड दिए जाएंगे। इस फ्लोर तक जाने के लिए एक स्पेशल लिफ्ट लगाई गई है। अमेरिका ने होटल के सभी 400 रूम बुक कर लिया है।

भारत आया बीस्ट कार

अमेरिका के राष्ट्रपति जिस कार की सवारी करते हैं उसे बीस्ट कहा जाता है। इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है। इसपर गोली और बम का असर नहीं होता। केमिकल अटैक से भी इसमें सवार व्यक्ति की रक्षा होती है। यह कार हर वक्त अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निगरानी में रहती है।

जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली के आसमान में वायुसेना और सेना के हेलीकॉप्टर से नजर रखी जाएगी। हेलीकॉप्टर लगातार आसमान में चक्कर लगाते रहेंगे। इन हेलीकॉप्टरों पर सेना और एनएसजी के कमांडो मौजूद रहेंगे। कई जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। दिल्ली में ऊंची इमारतों पर एनएसजी और सेना के स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- G20 Summit से पहले पीएम मोदी के 3 दिन, कैसे इतने टाइट शेड्यूल में काम करते हैं हमारे प्रधानमंत्री?

कल दिल्ली आएंगे जो बाइडेन

राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को दिल्ली आएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिका से प्रस्थान करने के बाद बाइडेन थोड़ी देर के लिए जर्मनी के रामस्टीन जाएंगे। वह उसी दिन नई दिल्ली पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें- G20 Summit: दिल्ली के 8 अस्पताल अलर्ट पर, इमरजेंसी के लिए 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टरों की टीम तैनात

Read more Articles on
Share this article
click me!