G20 Summit: मंत्री नहीं कर पाएंगे अपनी कार इस्तेमाल, पीएम मोदी ने बताया क्या करना है, क्या नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) स्थल जाने के लिए मंत्री अपनी कारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्हें वीआईपी कल्चर में नहीं पड़ना है।

 

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए अतिथि आने लगे हैं। आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया जाने से पहले मंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा कि मंत्रियों को क्या करना है और क्या नहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी मंत्री वीआईपी कल्चर में नहीं पड़ेंगे। सभी मंत्रियों को सम्मेलन के दौरान दिल्ली में रहना होगा। मंत्री कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम और डीनर के लिए राष्ट्रपति भवन जाने के लिए अपनी आधिकारिक कार का इस्तेमाल नहीं करेंगे। वे इसके जगह शटल सेवा का इस्तेमाल करेंगे। भारत मंडपम और G20 डिनर स्थल के लिए शटल सेवा रहेगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो। सभी मंत्री अपनी-अपनी कारों से जाते हैं तो उनके काफिले के चलते परेशानी बढ़ जाएगी।

Latest Videos

अपनी कार से भारत मंडपम नहीं जाएंगे मंत्री

पीएम मोदी ने साफ कहा कि 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मंत्रियों को आधिकारिक कार नहीं मिलेगी। मंत्री अपनी कार से संसद भवन पहुंचेंगे। यहां से वे शटल का इस्तेमाल कर भारत मंडपम और डिनर स्थल तक जाएंगे। इसी तरह वे वापस आएंगे।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस मंत्री को जिन विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत करना है। उनके साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेना है उन्हें उनकी संस्कृतियों से परिचित होना होगा। मंत्री को पता होना चाहिए की विदेशी प्रतिनिधी का रहन-सहन, खान-पान और संस्कृति कैसी है। पीएम ने यह भी कहा कि जी20 बैठक के बारे में अधिकृत मंत्रियों के अलावा कोई भी मंत्री नहीं बोलेगा।

यह भी पढ़ें- 'भारत मंडपम में लगी नटराज की मूर्ति सदियों पुरानी कला-परंपरा का उत्कृष्ट उदाहरण'- पीएम मोदी

मुख्यमंत्री भी करेंगे शटल इस्तेमाल

रात्रिभोज में आमंत्रित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शाम साढ़े पांच बजे अपनी कारों से संसद भवन परिसर पहुंचना होगा। इसके बाद वे शटल का इस्तेमाल कर रात्रिभोज स्थल तक जाएंगे। रात्रिभोज शनिवार को शाम 6:30 बजे होगा। मंत्रियों को यह भी बताया गया कि हवाईअड्डे पर विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत करते समय किसी तरह के शिष्टाचार की जरूरत होती है। मंत्रियों को G20 मोबाइल एप्लिकेशन भी डाउनलोड करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- G20 Summit से पहले पीएम मोदी के 3 दिन, कैसे इतने टाइट शेड्यूल में काम करते हैं हमारे प्रधानमंत्री?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi