धरती से 10000 फीट ऊंचाई पर आसमान में एयरफोर्स ने फहराया G20 Summit का झंडा, देखें वीडियो

Published : Sep 07, 2023, 06:03 PM ISTUpdated : Sep 11, 2023, 05:08 PM IST
g20 summit besides Biden Rishi Sunak representatives of the rich countries of the world will come detailed information bsm

सार

एयरफोर्स ने 10000 फीट से स्काई डाइविंग करते हुए G20 का झंडा फहराया है। सोशल मीडिया पर जी20 का आसमान में फहराए गए झंडे का क्लिप खूब शेयर किया जा रहा है।

G20 Summit Flag at Top: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। शिखर सम्मेलन में दुनिया के 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें शिरकत करेंगे। भारत में इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर पूरी की गई हैं। एयरफोर्स ने 10000 फीट से स्काई डाइविंग करते हुए G20 का झंडा फहराया है। सोशल मीडिया पर जी20 का आसमान में फहराए गए झंडे का क्लिप खूब शेयर किया जा रहा है।

विंग कमांडर गजेंद्र ने फहराया आसमान में झंडा

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर गजेंद्र ने गुरुवार को धरती से करीब दस हजार फीट ऊंचा आसमान में जी20 का झंडा फहराया। विंग कमांडर गजेंद्र ने स्काई डाइविंग करते हुए आसमान में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर झंडा फहराया। वीडियो में बैकग्राउंड साउंड के रूप में बॉलीवुड की फिल्म 83 का सॉन्ग 'लहरादो' गाना बज रहा है।\

 

 

अमेरिकी प्रेसिडेंट के इंडिया टूर का प्रोग्राम चेंज

जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वर्ल्ड लीडर्स का जुटान 8 सितंबर से 10 सितंबर तक होगा। जी20 समिट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के कार्यक्रम में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। पढ़िए अब क्या है प्रेसिडेंट बिडेन का शेड्यूल…

भारत की अध्यक्षता में जी20 ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां…

G20 में India की Presidency में शिखर सम्मेलन के पहले कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। भारत ने मोटे अनाज को मान्यता दिलाई तो G20-CSAR सम्मेलन शुरू कराया। डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जोर देते हुए DPI पर सहमति दुनिया के देशों के बीच बनाने में सफल रहा। भारत ने जी20 की अध्यक्षता में 'वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट' के उद्घाटन की मेजबानी की। दो दिनों तक चलने वाले दस सत्रों में 125 देशों की भागीदारी रही। इस समिट में विकासशील दुनिया की चिंताओं, विचारों, चुनौतियों और प्राथमिकताओं को आवाज देने के लिए एक मंच प्रदान किया। पढ़िए भारत की अध्यक्षता के नाम रहीं कौन सी उपलब्धियों…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'
Iran Crisis : Tehran से लौट रहे भारतीय नागरिकों ने सुनाई आपबीती, बताया क्या है पूरा सच