Published : Sep 06, 2023, 11:04 AM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 11:05 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए भारत आने वाले हैं। इस दौरान एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन की खास केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान स्टेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन खिलखिलाकर हंसते दिखे थे।
210
इंडोनेशिया में हुए G20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में जो बाइडेन नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे थे और उनसे बातचीत की थी।
310
यह तस्वीर 15 नवंबर 2022 की है। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जो बाइडेन खुद चलकर नरेंद्र मोदी की कुर्सी के पास पहुंचे थे और उनसे भेंट की थी।
410
यह तस्वीर 22 जून 2023 की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को व्हाइट हाउस के राजकीय रात्रिभोज के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। इस दौरान दोनों नेता टोस्ट करते दिखे थे।
510
22 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी को गले लगाया था।
610
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान 22 जून 2023 को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में यह सीन दिखा था।
710
यह तस्वीर 27 जून 2022 की है। जर्मनी के श्लॉस एल्माउ में आयोजित जी7 देशों के शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था। इस दौरान वहां कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी मौजूद थे।
810
यह तस्वीर 24 मई 2022 की है। जापान में क्वाड की बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह बात करते नजर आए थे।
910
21 जून 2023 को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने गर्मजोशी से नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत किया था।
1010
22 जून 2022 को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेहद गर्मजोशी से व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.