
Ganesh Chaturthi 2025: आज यानी कि 27 अगस्त को पूरी दुनिया में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी मौके पर कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ आम लोग भी बप्पा को घर लेकर आए। इसी बीच मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने भी मुंबई स्थित अपने घर ‘एंटीलिया’ में गणपति बप्पा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम थे। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अनंत और राधिका को घर के बाहर खड़े होकर बप्पा का स्वागत करते देखा गया। बप्पा को लाने वाला ट्रक खूबसूरत फूलों से सजाया गया था। इस दौरान घर के बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और मुंबई पुलिस भी मौजूद रही। वहीं, पूरे एंटीलिया को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भव्य गणेश पूजा में कई बड़े फिल्म स्टार्स और राजनीतिज्ञ भी शामिल होंगे। बता दें कि मुंबई में इस अवसर पर कई सेलिब्रिटी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं। इनमें नाना पाटेकर, जीतेन्द्र, सोनू सूद, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे, माधुरी दीक्षित, सोनाली बेंद्रे, अर्पिता खान शर्मा और कई अन्य शामिल हैं। कई सितारे मुंबई के प्रसिद्ध गणपति पंडालों जैसे लालबागचा राजा, गणेश गलीचा राजा और चिन्चपोकली का चिंतामणि पंडाल में जाकर भगवान गणेश के दर्शन करते हैं।
बता दें कि इस साल गणेश उत्सव 11 दिनों तक मनाया जाएगा। इन दिनों में मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के अन्य बड़े शहरों को रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा और लोग बप्पा के दर्शन के लिए घरों और पंडालों में जाएंगे ।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 27 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी आज, चंद्रमा बदलेगा राशि, नोट करें दिन भर के शुभ मुहूर्त