दिल्ली की स्कूलों में लड़कियों से होती हैं छेड़छाड़, स्वाति मालीवाल बोली:ये स्कूल नहीं डरावने घर हैं...

Delhi MCD Schools का दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निरीक्षण कर रिपोर्ट दिया है। डीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट में दिल्ली एमसीडी के स्कूलों की खौफनाक स्थितियां सामाने आई हैं। रिपोर्ट में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। बीते दिनों एक एमसीडी स्कूल में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी।

Dheerendra Gopal | Published : May 23, 2022 1:29 PM IST / Updated: May 23 2022, 07:08 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एमसीडी की स्कूलों में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग  (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को एमसीडी की चार स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की है। महिला आयोग की जांच पड़ताल में स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा का खौफनाक सच सामने आया है। 

स्कूल नहीं डरावना घर कहिए...

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि एमसीडी के इन स्कूलों (MCD Schools) के निराशाजनक हालात देखकर मैं स्तब्ध हूं। ये स्कूल डरावने घर हैं जहां छात्र और शिक्षक बेहद असुरक्षित हैं। एमसीडी द्वारा संचालित स्कूलों में लड़कियों के लिए कोई शौचालय नहीं हैं। वह खुले में शौच करने को मजबूर हैं। दिल्ली एमसीडी की स्कूलों में संपूर्ण स्वच्छता अभियान का पोल खुल जाएगा। 

इन कमियों को देख आयोग को हुई हैरानी

आयोग ने एमसीडी की चारों स्कूलों में सुरक्षा गार्डों की कमी पाया। स्कूल जर्जर और असुरक्षित इमारतों में संचालित हो रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों की कमी, मध्याह्न भोजन की कमी, शौचालयों की कमी है। स्कूलों में शिक्षकों की सबसे अधिक कमी है। बच्चियों को पीने की पानी की कमी है। 

एमसीडी कमिश्नर को आयोग ने जारी किया नोटिस

महिला आयोग ने इस मामले में एमसीडी कमिश्नर (MCD Commissioner) को नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने स्कूलों की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ स्थिति में तत्काल सुधार और कार्रवाई का भी आदेश दिया है। 

आयोग की टीम में डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अतिरिक्त कई अधिकारी शामिल रहे। टीम ने 20 व 21 मई के बीच भाई मंदीप नागपाल निगम विद्यालय, निगम प्रतिभा सह शिक्षा विद्यालय, पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय, दक्षिण दिल्ली नगर निगम प्राथमिक सह बाल बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के एक और सांसद अर्जुन सिंह ने छोड़ी पार्टी, विधायक पवन सिंह भी बोल सकते हैं बॉय

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती थी विस्मया, गवर्नमेंट जॉब वाले पति ने दहेज की लालच में कर दिया सबकुछ खत्म

Share this article
click me!