सार

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के आधा दर्जन से अधिक जीते हुए विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। बीते दिनों बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी पार्टी छोड़ दी थी, अब एक और सांसद ने बॉय बोलकर टीएमसी ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी में आने वाले दिनों में और भगदड़ की आशंका जताई जा रही है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद व विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बाबुल सुप्रियो के बाद अब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी को बॉय बोल दिया है। सांसद अर्जुन सिंह ने बीजेपी छोड़ने के बाद तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। सिंह काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। वह जूट किसानों की समस्याओं को लेकर कई बार केंद्र सरकार से नाराजगी जाहिर कर चुके थे। 

जूट किसानों की समस्याओं को लेकर मुखर थे सिंह

बीजेपी एमपी अर्जुन सिंह इस बात से नाराज थे कि केंद्र ने जूट की कीमतों को 6,500 रुपये प्रति क्विंटल करने की अधिसूचना को वापस ले लिया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि श्री सिंह हाल ही में जूट मिल के मुद्दे को उठाते हुए भाजपा की राज्य इकाई में गुटबाजी को लेकर भाजपा के शीर्ष अधिकारियों से मिलने के लिए दिल्ली गए थे।

बैरकपुर के सांसद श्री सिंह पिछले छह महीने से तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने उन्हें शांत करने के कई असफल प्रयास किए। बैरकपुर सीट से दिनेश त्रिवेदी को टिकट देने के बाद अर्जुन सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल छोड़ दी थी। उन्होंने श्री त्रिवेदी को हराया, जो इस सीट से दो बार के सांसद थे। श्री सिंह के पुत्र पवन सिंह भाटपारा से भाजपा विधायक हैं। माना जा रहा है कि पवन सिंह भी बीजेपी छोड़ सकते हैं।

बाबुल सुप्रियो के बाद पश्चिम बंगाल में बीजेपी छोड़ने वाले अर्जुन सिंह दूसरे लोकसभा सांसद हैं। अनुभवी तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद निर्वाचन क्षेत्र में हालिया उपचुनाव जीतने के बाद श्री सुप्रियो अब बालीगंज से तृणमूल विधायक हैं।