642 पन्नों के चार्जशीट में गोवा पुलिस ने किया बेंगलुरु की आरोपी मां का खुलासा, बताया कैसे 4 साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट?

चार साल के बेटे की हत्या के आरोपी AI स्टार्टअप के CEO के खिलाफ गोवा की कैलंगुट पुलिस ने जांच के आधार पर चार्जशीट पेश की। उन्होंने बताया कि 39 वर्षीय सुचना सेठ को 8 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था।

बेंगलुरु क्राइम। इस साल की शुरुआत में 8 जनवरी को एक सनसनीखेज खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए थे। जहां 39 वर्षीय सुचना सेठ नाम की महिला ने अपने मात्र 4 साल के मासूम बेटे को गोवा के एक होटल में मौत के घाट उतार दिया था। इस चौंकाने वाले मामले के सामने आने के बाद सब कोई सकते में आ गया था और ये जानने की कोशिश में लग गया कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी होगी, जिसकी वजह से एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि, इस मामले पर गोवा पुलिस ने बेहद ही तत्परता से काम करते हुए गोवा चिल्ड्रन कोर्ट में 642 पन्नों की चार्जशीट पेश की है, जिसमें भयानक हत्या के कई चौंकाने वाले जानकारी सामने आई है।

चार साल के बेटे की हत्या के आरोपी AI स्टार्टअप के CEO के  खिलाफ गोवा की कैलंगुट पुलिस ने जांच के आधार पर  चार्जशीट पेश की। उन्होंने बताया कि 39 वर्षीय सुचना सेठ को 8 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने बेटे के शव को एक बैग में छिपाकर यात्रा कर रही थी। इसके अलावा चार्जशीट में बताया गया कि से उसने कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या की और फिर भागने की कोशिश की। चार्जशीट में शामिल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि बच्चे की हत्या कपड़े के टुकड़े या तकिए से दबाकर की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, बच्चे की मौत सदमे और गला घोंटने के कारण सांस रुकने से हुई।

Latest Videos

सुचना सेठ की पति से चल रही थी लड़ाई

सुचना सेठ पर अपने पति के साथ हिरासत की तीखी लड़ाई के कारण गोवा के एक होटल के कमरे में अपने बेटे की हत्या करने का आरोप है।सुचना सेठ अपने पति वेंकट रमन के साथ बच्चे की कस्टडी को लेकर लड़ रही थी। इसी चक्कर में उसने 6 जनवरी को कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में चेक-इन किया क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि बच्चा अपने पिता से मिले।

 हालांकि, कुछ दिनों के बाद जब महिला अपने बच्चे के बिना होटल से चेकआउट किया तो होटल वालों को शक हुआ। इसके बाद जब वो होटल के कमरे में गए तो देखा कमरे में खून के धब्बे लगे हुए थे। इसके तुरंत बाद होटल वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और सारी बात बताई। पुलिस भी हरकत में आ गई और महिला को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: मेरठ से SP के भानु प्रताप की टिकट कटने की वजह आई सामने, शायद हिंदू आस्था पर चोट करने पर मिली सजा, देखें वायरल वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal