बच्चों के टीकाकरण के फैसले को AIIMS के डॉक्टर ने अवैज्ञानिक करारा, बोले-नहीं मिलेगा अतरिक्त लाभ

बच्चों को कोरोना टीका लगाने के मोदी सरकार के फैसले को पर एम्स के वरिष्ठ महामारी विज्ञानी डॉ संजय ने अवैज्ञानिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलने वाला है। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 12:59 PM IST / Updated: Dec 26 2021, 06:37 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार रात को देश के लोगों के संबोधन करते हुए एलान किया कि 15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। तीन जनवरी को सोमवार से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। पीएम मोदी के इस फैसले पर एम्स के वरिष्ठ महामारी विज्ञानी डॉ संजय के राय (Dr Sanjay K Rai) ने सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने सरकार के इस फैसले को अवैज्ञानिक करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होने वाला है। 

डॉ संजय ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को टैग करते हुए एक ट्वीट किया कि मैं राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा करने और सही टाइम पर सही निर्णय लेने के लिए पीएम मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। लेकिन मैं बच्चों के वैक्सीनेशन के उनके अवैज्ञानिक फैसले से पूरी तरह से निराश हूं।  

Latest Videos

 विश्‍लेषण करने के बाद उठाना चाहिए था यह कदम
राय ने कहा कि इस कदम को उठाने से पहले मोदी सरकार को उन देशों के आंकड़ों का विश्‍लेषण करना चाहिए था, जहां पर बच्चों का वैक्सीनेशन पहले  ही शुरू हो चुका है।

ब्रिटेन हर दिन कोरोना के 50 से अधिक मामले आ रहे सामने
डॉ राय ने कहा कि ब्रिटेन हर दिन कोरोना के 50 से अधिक मामले आ रहे हैं। इससे यह साबित हो रहा है कि कोरोना टीका वायरस के संक्रमण को रोक नहीं पा रहा है। लेकिन टीकाकरण कोरोना संक्रमण से होने वाली गंभीरत और मौतों को रोकने में जरूर प्रभावी है।  

उन्होंने कहा कि कोरोना की मुत्यु दर 1।5 फीसदी है। इसका मतलब है कि कोरोना संक्रमण के 10 लाख केस पर 15 हजार लोगों की मौतें।  लेकिन टीकाकरण के जरिए 80 से 90 फीसदी मौतों को रोका जा सकता है। इससे तात्पर्य है कि प्रति 10 लाख पर 13 से 14 हजार मौतों को रोका जा सकता है।

राय ने कहा कि टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाएं प्रति दस लाख आबादी पर 10 से 15 के बीच होती हैं। इस वजह से यदि आप  वयस्कों में जोखिम और लाभ विश्लेषण करते हैं, तो यह एक बड़ा लाभ है

बच्चों में संक्रमण की गंभीरता होती है बहुत कम 
राय ने कहा कि बच्चों के मामले में, संक्रमण की गंभीरता बहुत कम होती है और सार्वजनिक रुप में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रति मिलियन जनसंख्या पर केवल दो मौतों की सूचना मिली है। 

यह भी पढ़ेें- पीएम मोदी का ऐलान: 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन, 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज भी लगना शुरू होगा

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम