सार

PM Modi देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने नववर्ष के जश्न के बीच कोरोना से बचने के उपायों को करने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नववर्ष की तैयारियों के बीच आप कोरोना को न भूलिए। कोविड प्रोटोकॉल्स का जरूर पालन करें। पूरे विश्व में ओमीक्रोन ने डर पैदा किया है। आप इससे सचेत रहें लेकिन पैनिक न करें। पीएम मोदी ने देश में कोविड की तैयारियों को बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किशोरों के वैक्सीनेशन (Vaccination) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLW), हेल्थकेयर वर्कर्स (HCW) व बुजुर्गों के लिए प्रीकॉशन डोज दस जनवरी से देने का ऐलान किया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है कोरोना के प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह से पालन किया जाए। दूसरा हथियार है वैक्सीनेशन। उन्होंने कहा कि देश ने बहुत पहले ही वैक्सीन निर्माण पर काम कर दिया था। हमारे तैयारियों का ही नतीजा रहा है कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से वैक्सीन देना शुरू कर दिया। यह देश के नागरिकों का सामूहिक प्रयास और इच्छा शक्ति है कि भारत 141 करोड़ वैक्सीनेशन लक्ष्य को पार कर चुका है। आज भारत की 60 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। नब्बे प्रतिशत व्यस्क आबादी को एक डोज लगाया जा सका है।

टूरिज्म वाले राज्यों ने 100 प्रतिशत सिंगल डोज का लक्ष्य पा लिया

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन के मामले में टूरिज्म वाले राज्यों ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का सिंगल डोज पा लिया है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही नेजल वैक्सीन और डीएनए वैक्सीन की शुरूआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई हम शुरू से ही वैज्ञानिक सिद्धांतों से लड़ रहे हैं।

अटल जी के जन्मदिन पर कुछ लिए निर्णय

पीएम मोदी ने कहा कि 15साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। तीन जनवरी को सोमवार से बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का प्रीकॉशन डोज 10 जनवरी से लगाया जाएगा। साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्गाें को भी प्रीकॉशन डोज उनके डॉक्टर्स की सलाह पर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:

प्रभु श्रीराम के देश से सीता माता के मायके देश तक ट्रेन सेवा जनवरी 2022 में, कोंकण रेलवे ने 10 DEMU भी सौंपे

Pakistan ने भी माना भारत के Tech Sector से है बहुत पीछे, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दी India की मिसाल

Mumbai को नए साल पर शानदार तोहफा: सड़कों पर बढ़ी भीड़, अब Water taxi से भी लोग कर सकेंगे यात्रा