
GPAI Summit 2023. नई दिल्ली में आार्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर ग्लोबल समिट का आयोजन किया जाना है। इस वक्त पूरी दुनिया में एआई तकनीक को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह तकनीक कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है। इसी तकनीक को लेकर नई दिल्ली में बड़ा आयोजन किया जाना है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मुद्दे पर कई बातें कही हैं। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर मजेदार कार्टून के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मिसयूज को लेकर बात कही है।
राजीव चंद्रशेखर का सोशल मीडिया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया जो पोस्ट किया है, वह कार्टून है। कार्टून में दिखाया गया है कि कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे है। इसी में से एक व्यक्ति कहता है कि मैं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समिट अटेंड करना चाहता था लेकिन मैं चाहता था कि चैट जीपीटी मेरे लिए एक एबसेंस नोट भी लिखे। केंद्रीय मंत्री ने इस कार्टून के जरिए लोगों से पूछा कि क्या यही एआई का मिसयूज है। इस पर कुछ यूजर्स ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि मैं यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि चैट जीपीटी पर भी मीम बनाया जा सकता है। दूसरे यूजर ने कहा कि यह आइडिया दूसरे लोगों को न दें।
क्या है जीपीआईए?
जीपीआईए अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर सहित 25 सदस्य देशों का एक समूह है। भारत 2020 में एक संस्थापक सदस्य के रूप में समूह में शामिल हुआ था। एआई के आसपास चुनौतियों और अवसरों की बेहतर समझ विकसित करने के लिए यह अपनी तरह की पहली पहल है। भारत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ग्लोबल पार्टनरशिप (जीपीआईए) की अध्यक्षता ग्रहण की है।
यह भी पढ़ें
MP में BJP सरकार : सीएम बने डॉ मोहन यादव, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.