गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में भाजपा को मिली रिकॉर्ड जीत को गृह मंत्री अमित शाह ने नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत बताया है।
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में भाजपा को रिकॉर्ड जीत मिली है। गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने इसके लिए गुजरात की जनता को नमन किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने रेवड़ी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार दिया है।
अमित शाह ने गुजरात में पार्टी की जीत को लेकर तीन ट्वीट किए। उन्होंने कहा, "मैं इस ऐतिहासिक जीत पर गुजरात की जनता को नमन करता हूं। गुजरात ने खोखले वादे, रेवड़ी व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को नकार कर विकास और जनकल्याण को चरितार्थ करने वाली भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है।"
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद की वो सीट जिस पर 2 बार से कांग्रेस का कब्जा था.. 10 फोटो में जानिए हार्दिक ने कैसे एक झटके में छीनी
अमित शाह ने ट्वीट किया, "इस प्रचंड जीत ने दिखाया है कि हर वर्ग चाहे महिला हो, युवा हो या किसान, सभी पूरे दिल से भाजपा के साथ हैं। गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। पिछले दो दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।"
यह भी पढ़ें- मोरबी के हीरो कांतिलाल अमृतिया को जनता ने बिठाया सिर पर.. 10 फोटो में जानिए कैसे टफ सीट से पार्टी को दिलाई जीत