आज गुरुपूर्णिमा(बुद्ध पूर्णिमा) मनाई जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक tweet किया- सत्य ही गुरु है। इसके बाद वे ट्रोल हो गए। पढ़िए यूजर्स ने कैसे-कैसे कमेंट्स किए...
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे कोई मौका नहीं छोड़ते; जब tweet न करते हों। लेकिन अकसर वे ट्रोल भी हो जाते हैं। शनिवार को गुरुपूर्णिमा मनाई जा रही है। इस मौके पर राहुल गांधी ने एक tweet किया-सत्य ही गुरु है। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं। इसके बाद यूजर्स ने जो प्रतिक्रियाएं दीं, वो अजब-गजब हैं।
सत्य खुद कंफ्यूज होकर आपको गुरु मान बैठा है
@KmSharm08255879 ने लिखा-एक यूजर ने लिखा- सरजी सत्य खुद कंफ्यूज होकर आपको गुरु मान बैठा है।
@Bharpur98488076 ने लिखा- ये सत्य कौन है भाई, जो इनके गुरु हैं।
@iAnkitkrAnand ने लिखा-आपका कोई गुरु नहीं है, इसलिए आप नादानी करते हैं।
@DugharaBaba ने लिखा-गुरु सत्य है तो आप किसको गुरु मानते हैं ?
https://t.co/CVMSc7eigg
https://t.co/LPTo6e0oVD