
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सितारे Harleen Deol और Amanjot Kaur के मोहाली पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। वर्ल्ड कप विजेता टीम की इन खिलाड़ियों के सम्मान में लोगों ने फूल-मालाओं और नारों से स्वागत किया। लोगों में टीम इंडिया की जीत का जोश देखने लायक था। देखिए, मोहाली में कैसे हुआ चैंपियंस का शानदार स्वागत!