बेंगलुरु: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ केस दर्ज, लगा नफरत फैलाने का आरोप, दुकानदार से मारपीट पर दिया था बयान

बेंगलुरु पुलिस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनपर धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। तेजस्वी सूर्या ने दुकानदार के साथ हुई मारपीट के मामले में सोशल मीडिया पर बयान दिया था।

 

बेंगलुरु। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनपर धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। पिछले दिनों एक दुकानदार को छह लोगों ने पीटा था। इसी मामले में तेजस्वी सूर्या के बयान देने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं। हनुमान चालीसा बजाने के चलते एक दुकानदार हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद पुलिस ने सूर्या के खिलाफ नफरत भरे भाषण के लिए मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम से शिकायत मिलने के बाद सूर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूर्या पर आईपीसी की धारा 153 (ए) (विभिन्न धार्मिक, नस्लीय या अन्य समूहों के बीच वैमनस्य या नफरत, दुश्मनी या द्वेष की भावना को बढ़ावा देना), 295 (ए) (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest Videos

 

 

दुकानदार मुकेश से मिलने गए थे तेजस्वी सूर्या

18 मार्च को सूर्या ने एक्स पर दुकानदार मुकेश का एक वीडियो शेयर किया था। वह मुकेश से मिलने भी गए थे। 18 मार्च को एक अन्य पोस्ट में सूर्या ने लिखा था, "एक हिंदू दुकानदार अपनी दुकान में भजन बजा रहा था। उसपर असामाजिक तत्वों ने हमला किया। कहा कि अजान के समय भजन बजाने की अनुमति नहीं है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ऐसे तत्वों का हौसला बढ़ा है। अभी कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों को जमानत दे दी गई थी। जिहादियों को ऐसे राजनीतिक समर्थन दिए जाने से हिंदुओं के खिलाफ अपराध की ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं। सीएम को गलत मिसाल कायम करना बंद करना चाहिए।"

 

 

सूर्या के खिलाफ दर्ज केस में कहा गया है कि उनके बयान ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: भक्ति गीत बजाने के चलते 6 लोगों ने दुकानदार पर किया हमला, बेरहमी से की पिटाई, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!