बेंगलुरु के नागराथपेटे में भक्ति गीत बजाने के चलते एक दुकानदार की छह लोगों ने बेरहमी से पिटाई की। दुकानदार पुलिस में शिकायत की है।

बेंगलुरु। बेंगलुरु के नागराथपेटे में रविवार शाम एक दुकानदार पर छह लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह दुकान में भक्ति गीज बजा रहा था। इसी दौरान 6 लोग आए। उन्होंने पहले गीत बंद करने के लिए कहा। इसके बाद मारपीट की। उनलोगों ने पैसे की मांग भी की।

Scroll to load tweet…

मारपीट के चलते दुकानदार घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें विक्टोरिया हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें हमलावरों और दुकानदार के बीच पहले बहस और फिर मारपीट होते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार और हमलावरों के बीच पहले बहस हुई थी। पीड़ित दुकान में था तभी उसपर हमला कर दिया गया। इस दौरान दुकानदार ने भी हमलावरों के साथ हाथापाई थी। इस बीच वह दुकान से बाहर निकला। इसके बाद हमलावरों ने सड़क पर पटककर उसकी पिटाई की।

यह भी पढ़ें- अजमेर राजस्थान में भीषण ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस ने मारी मालगाड़ी को टक्कर, 5 से ​अधिक ट्रेन कैंसिल

पुलिस उपायुक्त के अनुसार मामले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हिंदू भी हैं। हमला करने वालों में हिंदू और दूसरे धर्म के लोग भी थे। इन लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि शाम की प्रार्थना के समय तेज आवाज में धार्मिक गीत क्यों बजाया जा रहा है। इस घटना से इलाके में तनाव है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीवीटी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- बिहार में भीषण हादसा, बरातियों से भरी कार और ट्रैक्टर में टक्कर, लाशों के लगे ढेर