5 राज्यों में चुनाव के लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री ने EC को सौंपी रिपोर्ट, आयोग ने कहा, वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनावी राज्यों में टीकाकरण, राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।  
 

नई दिल्ली : देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन ( New Corona variant omicron) तेजी से पैर पसार रहा है।  ओमीक्रोन ने केंद्र और राज्य सरकारों को चिंता बढ़ा दी है।  इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry ) ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 चुनावी राज्यों में टीकाकरण (vaccination),  राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई।  बैठक में हेल्थ मिनिस्ट्री और चुनाव आयोग के बीच चुनावी राज्यों में कोरोना के मामलों और वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा हुई।   स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh) कोरोना की स्थिति को लेकर चुनाव आयोग क़ो एक रिपोर्ट भी सौंपा।  बैठक के बाद आयोग ने केंद्र की मोदी सरकार ने कहा वह चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाएं, ताकि चुनाव के समय तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग गई हो।  

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ मिनिस्ट्री और इलेक्शन कमीशन के बीच जनवरी के पहले हफ्ते में एक बार फिर से बैठक होगी।  इस बैठक में चुनाव टाले जाएंगे या नहीं, इस पर अंतिन निर्णय हो सकता है। 
गौरतलब है कि 2022 में उत्तर प्रदेश पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने है।  

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की थी चुनाव टालने की अपील
बता दें कि पिछले दिनों भीड़ जुटने के चलते कोरोना फैलने के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव टालने की अपील की थी। जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कहा था, 'UP में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों की चुनावी रैलियों पर रोक लगाए। उनसे कहा जाए कि वे चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से करें। प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।' 

कोर्ट ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में फ्री वैक्सीनेशन अभियान चलाया है, यह प्रशंसनीय है। पीएम से अपील है कि वे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चुनावी रैली, सभाएं और चुनाव रोकने या टालने के बारे में विचार करें। उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत और पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनाव में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई थी। कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव निकट है। इसके लिए राजनीतिक दल रैली व सभाओं में लाखों लोगों की भीड़ जुटा रहे हैं। कोविड-19 नियम का पालन कहीं नहीं हो रहा है। इसे समय रहते नहीं रोका गया तो परिणाम दूसरी लहर से कहीं अधिक भयावह हो सकता है।

यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष का सपा पर तंज, कहा- 'पहले अपराधी को पकड़ते ही उसे छोड़ने के लिए मियां भाई का फोन आ जाता था'

पंजाब में एक और गठबंधन, BJP ने अमरिंदर और ढींडसा की शिअद के साथ मिलाया हाथ

चंडीगढ़ इलेक्शन पंजाब चुनाव का ट्रेलर: BJP 15 साल बाद पिछड़ी, AAP ने किया कमाल..जानिए नतीजों के मायने

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi