
Weather Update: उत्तर भारत में इस बार मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। शनिवार को दिल्ली में दिनभर हल्की बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में नदियां उफान पर हैं। फतेहपुर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 24 सेमी ऊपर है वहीं, शाहजहांपुर में गंगा खतरे के निशान से 35 सेमी ऊपर और हापुड़ में 199.44 मीटर तक पहुंच चुकी है। कन्नौज, उन्नाव और बदायूं में भी गंगा खतरे के निशान के करीब या ऊपर बह रही है। वाराणसी और पूर्वांचल में गंगा का जलस्तर घटने लगा है, लेकिन मऊ और आजमगढ़ में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुस गया है।
लगातार बारिश के बाद शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 7.8 डिग्री कम है। यह अगस्त महीने का पिछले 14 सालों में सबसे ठंडा दिन रहा।
यह भी पढ़ें: आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस: नबन्ना अभियान में पीड़िता की मां घायल, पुलिस लाठीचार्ज
मौसम विभाग ने 10 अगस्त को कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में 11 से 14 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश में 7 से 12 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, असम और मेघालय में 7, 8, 12 और 13 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 और 8 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।