Heavy Rain Alert: दिल्ली यूपी सहित इन राज्यों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, आंधी-तूफान का अलर्ट, देखें IMD का अपडेट

Published : May 04, 2025, 07:00 AM IST
heavy rain alert

सार

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Heavy Rain Alert: दिल्ली में बारिश के बाद मौसम काफी सुहाना हो गया है। मई की तपिश के बीच मौसम ने ली राहत की करवट ली है। अब मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज आंधी, ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

कुछ राज्यों में बिगड़ सकता है मौसम

IMD के मुताबिक, कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है।

इन राज्यों में अलर्ट जारी

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे साफ है कि अगले कुछ दिन इन इलाकों में सावधानी बरतना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिक अरेस्ट, BSF के जवान को छुड़ाने का रास्ता साफ

तेज हवा और बारिश का खतरा

भारतीय मौसम विभाग ने एक्स पर बताया कि देश के कई हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश का खतरा बना हुआ है। असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला