भारी बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, सड़कों पर जल जमाव, मौसम विभाग ने कहा-अभी और बरसेंगे बादल

दिल्ली गुरुवार को भारी बारिश हुई है। इसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

Vivek Kumar | Published : Jul 6, 2023 6:47 AM IST / Updated: Jul 06 2023, 02:12 PM IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली गुरुवार को भारी बारिश से पानी-पानी हो गई। सड़कों पर जल जमाव हो गया। इसके चलते सड़कें जाम हो गईं। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अभी और बारिश होगी। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ड जारी किया है।

दिल्ली के कई हिस्सों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

 

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली, एनसीआर, सोनीपत, खरखौदा (हरियाणा), बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। किठौर, पिलखुआ, हापुड (यूपी) में बारिश हो सकती है।

पिछले चार महीनों में दिल्ली में हुई सामान्य से अधिक बारिश

दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मार्च में सामान्य 17.4 मिमी के मुकाबले 53.2 मिमी, अप्रैल में 16.3 मिमी के औसत के मुकाबले 20.1 मिमी, मई में सामान्य 30.7 मिमी के मुकाबले 111 मिमी और जून में सामान्य 74.1 मिमी के मुकाबले 101.7 मिमी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले छह से सात दिनों में बादल छाए रहेंगे और कभी-कभी बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी दी गई है कि बारिश से निचले इलाकों में जल जमाव हो सकता है। इससे प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है। बता दें कि मौसम विभाग चार रंग में चेतावनी जारी करता है। ग्रीन अलर्ट का मतलब है कोई कार्रवाई की जरूरत नहीं है। यलो अलर्ट का मतलब है सावधानी रखनी है और मौसम को लेकर अपडेट रहना है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि संकट के लिए तैयार रहें। रेड अलर्ट का मतलब है कि संकट आने वाला है इसके लिए कार्रवाई करें। अपनी रक्षा करें।

Share this article
click me!