
नई दिल्ली। हीरालाल सामरिया (Heeralal Samariya) भारत के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) बन गए हैं। पहली बार यह पद किसी दलित व्यक्ति को मिला है। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में हीरालाल सामरिया को मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए।
हीरालाल सामरिया का चयन प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया था। आईएएस अधिकारी रहे सामरिया ने सूचना आयुक्त के पद पर काम किया है। इनका चयन जिस समिति द्वारा किया गया उसके सदस्य लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी हैं। वह बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उन्हें बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन पश्चिम बंगाल में काम के कारण वह नहीं आ सके।
हीरालाल सामरिया राजस्थान से हैं। वह दलित समुदाय से हैं। उनके पास सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है। सामरिया श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.