
दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ था। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। सभी प्रदर्शनकारी एकसुर में धार्मिक पाठ कर रहे थे, जिससे माहौल में गंभीरता और एकता का भाव दिखाई दिया।