अमित शाह के साथ बैठक में ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन हुए शामिल, नीतीश ने तेजस्वी को भेजा

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शनिवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक हुई। बैठक में पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीएम शामिल हुए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक बैठक में शामिल नहीं हुए।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2022 10:52 AM IST / Updated: Dec 17 2022, 04:43 PM IST

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कोलकाता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (ईजेडसी) की बैठक हुई। पश्चिम बंगाल सचिवालय में शनिवार को हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में शामिल होने कोलकाता नहीं गए। उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भेज दिया। ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमत बैठक में शामिल हुए। बैठक में सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और अन्य मुद्दों पर बात हुई। बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई और दो घंटे से अधिक देर तक चली।

अवैध घुसपैठ और सीमा पार तस्करी पर हुई चर्चा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 25वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अवैध घुसपैठ, सीमा पार से तस्करी और भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में राज्यों के बीच परिवहन सुविधाओं और जल-बंटवारे पर भी बातचीत हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक के बाद अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सचिवालय की 14वीं मंजिल पर स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की। अमित शाह यहां से मेघालय के शिलांग के लिए रवाना होंगे। अमित शाह शिलांग में रविवार को पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दिया जवाब, झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती, तवांग में जवानों ने दिखाई वीरता

अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ की थी बैठक
बता दें कि अमित शाह ने शुक्रवार शाम को बीजेपी की बंगाल इकाई के सदस्यों के साथ एक बंद कमरे में बैठक की थी। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया था। अमित शाह ने बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की भी समीक्षा की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि हमने गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया है। उन्हें पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का आग्रह किया। करीब 30 मिनट तक चली बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- डोकलाम में जब भारतीय सेना चीन से लड़ रही थी तो राहुल गांधी चीनियों के साथ पी रहे थे सूप: अनुराग ठाकुर

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

हाथरस में बाबा की ‘रंगोली’ ने ले ली सैकड़ों जानें...तो इसलिए सत्संग के बाद हुई थीं भगदड़!
खंभे पर चढ़ी महिलाएं, बेहाल व्यवस्थाएं...हाथरस हादसे के ठीक पहले का Video आया सामने
Yogi Adityanath LIVE: जनपद हाथरस में पत्रकार मित्रों से बातचीत
Rajya Sabha LIVE: PM मोदी का राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब
हाथरस हादसा: सामने आई 10 सबसे बड़ी लापरवाही