नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अमित शाह का शिलॉन्ग दौरा रद्द

Published : Dec 13, 2019, 05:04 PM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 05:07 PM IST
नागरिक संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अमित शाह का शिलॉन्ग दौरा रद्द

सार

नागरिक संशोधन विधेयक का असम, त्रिपुरा और मेघालय समेत पूर्वोत्तर में भारी विरोध हो रहा है। इसी के चलते गृह मंत्री अमित शाह ने शिलॉन्ग दौरा रद्द कर दिया। 

नई दिल्ली. नागरिक संशोधन विधेयक का असम, त्रिपुरा और मेघालय समेत पूर्वोत्तर में भारी विरोध हो रहा है। इसी के चलते गृह मंत्री अमित शाह ने शिलॉन्ग दौरा रद्द कर दिया। शाह को रविवार को नॉर्थ ईस्ट पुलिस अकादमी में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। समाचार एजेंसी एएनआई ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। 

लोकसभा के बाद बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक राज्यसभा से पास हो गया था। इसके बाद गुरुवार देर रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिल पर हस्ताक्षर कर दिए। अब यह कानून बन गया है।

पूर्वोत्तर में हो रहा विरोध
इस बिल का असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल और मेघालय में विरोध हो रहा है। असम और त्रिपुरा में सबसे ज्यादा असर है। असम में कई जगहों पर कर्फ्यू लगा है। उधर, मेघालय में भी इंटरनेट, मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी है। शिलॉन्ग में कर्फ्यू लगाया गया है। 

PREV

Recommended Stories

Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड