24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 4213 केस, गृह मंत्रालय ने कहा, प्रवासी पैदल नहीं ट्रेन से घर जाएं

देश में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 67152 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1559 लोग ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट अब 31.15% हो चुका है। अब तक 20917 लोग ठीक हो चुके हैं और 44029 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2020 11:08 AM IST / Updated: May 11 2020, 04:59 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 67152 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1559 लोग ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट अब 31.15% हो चुका है। अब तक 20917 लोग ठीक हो चुके हैं और 44029 मरीजों का इलाज चल रहा है।

"कोरोना के लक्षण छिपाए नहीं"

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कोरोना के लक्षण छिपाने नहीं चाहिए। लोगों को खुद खुलकर सामने आना चाहिए। वंदे भारत मिशन के तहत 4 हजार भारतीयों को स्वदेश लाया गया। 

डिस्चार्ज नीति में बदलाव का जिक्र

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति में टेस्ट-आधारित रणनीति और समय-आधारित रणनीति में बदलाव किए हैं। हमने भी इस आधार पर बदलाव किए हैं।

"प्रवासी श्रमिक सड़क ये पटरी का सहारा न लें"

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालात में प्रवासी श्रमिक सड़क और रेलवे पटरी का सहारा न लें। अगर वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके लिए बस या ट्रेन द्वारा यात्रा की व्यवस्था की जाए। अब तक 468 विशेष ट्रेनें चली हैं, जिसमें से कल 10 मई को 101 ट्रेनें चली थी।

"5 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घर पहुंचाया गया"

गृह मंत्रालय ने कहा, प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है।

Share this article
click me!