सिद्धारमैया का डिप्टी बनने को कैसे माने डीके शिवकुमार? खुद ही बताई अंदर की कहानी, बोले-अगर चुनाव में जीते नहीं रहते तो...

सीएम पद के मुख्य दावेदार रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करना पड़ा। एक दिन पहले तक डिप्टी सीएम की कुर्सी ठुकराने वाले डीके शिवकुमार आखिर कैसे मान गए। इसका खुलासा स्वयं डीके शिवकुमार ने ही किया है।

Dheerendra Gopal | Published : May 18, 2023 2:43 PM IST

Congress government in Karnataka: कई दिनों के मंथन और आंतरिक खींचतान के बाद आखिरकार कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला हो गया। पूर्व सीएम सिद्धारमैया को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। सीएम पद के मुख्य दावेदार रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करना पड़ा। एक दिन पहले तक डिप्टी सीएम की कुर्सी ठुकराने वाले डीके शिवकुमार आखिर कैसे मान गए। इसका खुलासा स्वयं डीके शिवकुमार ने ही किया है।

आपको कोर्ट का फैसला मानना ही होता...

Latest Videos

कर्नाटक में डिप्टी सीएम बनने जा रहे डीके शिवकुमार ने ऐलान के बाद कहा कि आप और हम कोर्ट में अपनी दलीलें रखते हैं और सभी पक्षों को सुनने के बाद जज फैसला सुनाता है तो उसको मानना होता है। उन्होंने भी कांग्रेस हाईकमान के निर्णय को वैसे ही स्वीकार किया है।

सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद माने डीके

दरअसल, चुनाव परिणाम आने के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। दोनों को मुख्यमंत्री से कम कोई पद स्वीकार नहीं था। 61 वर्षीय शिवकुमार ने साफ तौर पर यह कह दिया था कि वह डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। कई दिनों तक पार्टी के टॉप लीडर्स उनसे बातचीत करते रहे लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा था। लेकिन जब डीके शिवकुमार को सोनिया गांधी ने वीडियो कॉल कर बातचीत किया तो उसके बाद वह थोड़े नरम पड़े। दूसरी बार सोनिया गांधी ने डीके शिवकुमार को फिर समझाया और इसके बाद पांच दिनों से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया।

क्या कहा डीके शिवकुमार ने?

एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि विधायक दल की मीटिंग में सभी 135 विधायकों ने जब पार्टी हाईकमान को निर्णय लेने का जिम्मा एकमत होकर दे दिया था तो हमें फैसले को स्वीकार करना होगा। हम में से बहुत से लोग अदालत में बहस करेंगे। अंतत: जज ने जो कहा, उसे मानना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, "हमने कर्नाटक के लोगों को आश्वासन दिया। व्यक्तिगत हित बाद में आता है, पार्टी हित पहले है। यही मेरी प्रतिबद्धता है।"

अगर नहीं जीते होते तो क्या स्थिति होती?

डीके शिवकुमार ने कहा कि महत्वाकांक्षा के लिए नहीं कर्नाटक की जनता के लिए काम किया जाएगा। मान लीजिए कि हम नहीं जीते होते तो क्या स्थिति होती? अब हम जीत गए हैं, हमें जनता के हित में काम करना है। अकेले मैं नहीं, लाखों-लाखों कार्यकर्ताओं ने अपना काम किया है। हमें उन कार्यकर्ताओं को भी देखना है।

क्या सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से आप पीछे हटे?

डीके शिवकुमार ने कहा कि इस मसले में मैं गांधी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं लाना चाहता हूं। मैं अभी राहुल (गांधी) जी से मिला। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से मिला। मैं मिला। सोनिया गांधी से बातचीत हुई लेकिन कोई विवाद नहीं था। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार होगी जो जनता के लिए काम करेगी। एक सप्ताह या कुछ और दिनों में आप परिणाम देखेंगे।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में नई सरकार: सिद्धारमैया ने की गवर्नर से बात, कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का किया दावा, जी परमेश्वरा मिले महामहिम से

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी