कूनो नेशनल पार्क में अब कितने चीते बचे? क्या है इनकी मौत का रहस्य- जांच के लिए पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और मादा चीता की मौत हो गई है, जिससे इस प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है।

 

Kuno National Park. कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते की मौत हो गई है। साउथ अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए चीतों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यह संख्या 9 तक पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार मादा चीता तब्लीशी की मौत हो गई है और उसे मृत हालत में पार्क में पाया गया है।

4 महीने में 9 चीतों की मौत हुई

Latest Videos

कूनो नेशनल पार्क की बात करें तो पिछले 4 महीने में कुल 9 चीतों की मौत हो जाने से हर कोई हैरान है। इनमें 6 चीते और 3 नन्हें शावक शामिल हैं। इस प्रोजक्ट को लेकर पार्क मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि कोई यह नहीं जा पा रहा है कि मौत की असली वजह क्या है। मादा चीता तब्लीशी की मौत का भी कोई स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

अब कितने चीते कूनो नेशनल पार्क में बचे

9 चीतों की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में सिर्फ 14 चीते और 1 शावक ही जिंदा बचे हैं। इन मौतों को लेकर हाल ही में पीएम मोदी ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। फिलहाल साउथ अफ्रीका से भी एक टीम कूनो नेशनल पार्क पहुंची है और चीतों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

क्या कॉलर आईडी से हो रही मौतें

पहले यह कारण निकलकर सामने आया था कि चीतों के गले में जो कॉलर आईडी लगाई गई है, उससे उन्हें इंफेक्शन हो रहा है। इसके बाद कॉलर आईडी निकाल दी गई और सभी चीतों को खुले मैदान से वापस बड़े बाड़े में शिफ्ट किया गया। अभी तक की मौतों को देखें तो सभी के कारण अलग-अलग आ रहे हैं। फिलहाल कूनो नेशनल पार्क में एक जांच टीम भी पहुंची है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी।

यह भी पढ़ें

UPA vs Modi Govt: यूपीए के जमाने में दम तोड़ देने वाले टेलीकॉम सेक्टर ने कैसे मोदी सरकार में पकड़ी तेज रफ्तार?

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल