गांवों में होगा 'लखपति दीदी' का जलवा: पीएम मोदी ने बताया- 'कैसे ड्रोन से बदल जाएगी महिलाओं और किसानों की तकदीर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की ग्रामीण महिलाओं के लिए बड़ी स्कीम का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे महिलाओं के स्वंय सहायता समूहों को और समृद्ध किया जाएगा।

PM Modi Speech Red Fort. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से देशवासियों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 10 साल का हिसाब-किताब भी दिया। पीएम मोदी ने अगले 25 सालों का विकास लक्ष्य भी देशवासियों के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण इलाके में चल रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को और मजबूत किया जाएगा। उन्हें इतना समृद्ध बनाया जाएगा कि देश भर में 2 करोड़ लखपति दीदी तैयार हो जाएंगी। पीएम मोदी ने वह रास्ता भी बताया जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आर्थिक रुप से सक्षम भी बनाया जाएगा।

ड्रोन चलाने व रिपयरिंग का मिलेगा प्रशिक्षण

Latest Videos

पीएम मोदी ने लालकिले से भाषण के दौरान कहा कि हम संतुलित विकास के लिए रीजनल एक्सप्रेशन को लेकर चलेंगे। समाज का सर्वांगीण विकास करेंगे। हम उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है और हम नारी सम्मान की बात पूरी दुनिया में करते हैं। देश के ग्रामीण इलाकों में 10 करोड़ महिलाएं स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी हैं। हमने देखा है बैंक वाली दीदी, दवाई देने वाली दीदी, आंगनवाड़ी वाली दीदी अब जल्द ही आपको लखपति दीदी बनाना है। सरकार की योजना है कि एग्रीटेक को बल देने के लिए महिलाओं को ड्रोन चलाने और ड्रोन रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। कृषि कार्य में ड्रोन की सेवाएं उपबल्ध होगी और इससे हमारे किसानों को बड़ा लाभ होगा। ड्रोन से हम 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

पीएम मोदी ने बताया कैसे बनेंगी लखपति दीदी

हर क्षेत्र में महिलाएं कर रही हैं नेतृत्व

पीएम मोदी ने लालकिले से कहा कि हम 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे। हम परिश्रम की पराकाष्ठा तक पहुंचकर इस सपने को साकार करेंगे। आने वाले 25 साल के दौरान राष्ट्रीय चरित्र सिरमौर होना चाहिए। भारत की एकता को आंच न आए और हम एकता के भाव के साथ चलेंगे। हमें हमारे देश को श्रेष्ठ भारत के मंत्र से आगे बढ़ाना है। मेक इन इंडिया के तहत जो भी बनेगा, वह श्रेष्ठ होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हम विमेन लेड डेवलपमेंट से आगे बढ़ेंगे। पीएम ने कहा कि एक विदेशी दौरे पर मुझसे पूछा गया कि आपके यहां महिलाएं साइंस पढ़ती हैं तो मैंने मुस्कुराकर कहा कि दुनिया में नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा विमेन पायलट भारत में हैं। चंद्रयान की गति हो या मून मिशन हर जगह महिला वैज्ञानिक नेतृत्व कर रही है। वुमेन सेल्फ हेल्फ ग्रुप के तहत 2 करोड़ महिला काम कर रही हैं। जी20 में भी हमने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें

क्या है विश्वकर्मा योजना? जिससे सोनार-राजमिस्त्री, कपड़ा धोने वाले, बाल काटने वालों को लाभ, विश्वकर्मा जयंती पर होगी लांचिंग

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit