Independence Day: लाल किला से बोले पीएम मोदी- मणिपुर में सुधर रही स्थिति, पूरा देश खड़ा है साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर देशवासियों को अपने संबोधन में मणिपुर में हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में कुछ दिनों से शांति है। शांति से ही समस्याओं के समाधान का रास्ता निकलेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह को संबोधित करते हुए लाल किले से मणिपुर की बात की। उन्होंने कहा कि पूरा देश मणिपुर के साथ है। वहां स्थिति सुधर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, "मेरे प्यारे परिवारजनों पिछले कुछ सप्ताह में पूर्वोत्तर विशेषकर मणिपुर में और हिन्दुस्तान के कुछ अन्य भागों में जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। मणिपुर के लोगों ने पिछले कुछ दिनों से शांति बना रखी है, शांति के उस पर्व को आगे बढ़ाएं। शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी।"

Latest Videos

 

 

जातीय हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर

गौरतलब है कि मणिपुर तीन महीने से अधिक समय से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा हो रही है। हिंसा की आग हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद 3 मई को निकाली गई आदिवासी एकता रैली के बाद फैली है। हिंसा में 170 से अधिक लोग मारे गए हैं। हजारों घरों को जला दिया गया है। राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सेना की तैनाती है।

यह भी पढ़ें- मोदी के संबोधन की 20 बड़ी बातें: PM ने 140 करोड़ देशवासियों को बताई 3 बुराई, कहा- इससे लड़ना है...

यह भी पढ़ें- SME से लेकर 1 रैंक 1 पेंशन तक...लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को दिया 10 साल का हिसाब

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां