केरल के कोल्लम से किडनैप की गई 6 साल की मासूम अबीगैल सारा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। आखिर यह लड़की कैसे मिली और किन कारणों की वजह से किडनैपर्स ने लड़की को छोड़ा।
Kerala Girl Found. केरल के कोल्लम में अपने घर के बाहर से ही पहले एक 6 साल की लड़की को किडनैप कर लिया गया। इसके बाद लड़की को नाटकीय अंदाज में एक पार्क में अकेला छोड़कर किडनैपर्स भाग निकले। आइए जानते हैं कि आखिरकार यह लड़की कैसे बचाई गई और कैसे सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों की वजह से लड़की को जल्द से जल्द स्पॉट कर लिया गया।
22 घंटे के अंदर बरामद की गई किडनैप लड़की
मंगलवार को कोल्लम के आश्रम मैदानम में 6 साल की अपहृत लड़की अबीगैल सारा को बरामद कर लिया गया। लड़की की 22 घंटे में हुई बरामदगी के बाद केरल के लोगों ने राहत की सांस ली है। आरोपियों ने लड़की को आश्रम के मैदान में छोड़ दिया और फरार हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों से उन्हें बच्चे की पहचान करने में आसानी हुई। जब बच्ची मिली तो वह भूखी और प्यासी थी, जिसे बिस्किट और पानी दिया गया। लड़की जहां मिली है, वह उनके घर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर है।
हाईप्रोफाइल बन गया था पूरा मामला
किडनैपिंग की यह घटना एक दिन पहले की है, जब दक्षिणी केरल के पूयपल्ली से 6 सास की लड़की को किडनैप कर लिया गया। वह अपने 8 साल के भाई के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी, तभी उसका किडनैप किया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि किडनैपर्स में एक महिला सहित करीब 4 लोग शामिल रहे। वे एक सफेद कार में आए और लड़की को किडनैप कर ले गए। पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई ने किडनैपर्स को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने लड़के को धकेल दिया और कार से फरार हो गए।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ही तुरंत पुलिस को मामले की जांच करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सीएमओ कार्यालय ने लोगों ने यह भी कहा था कि इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है और किसी भी तरह से अफवाहें न फैलाई जाएं। दूसरी तरफ मामला हाई प्रोफाइल होते ही किडनैपर्स ने हथियार डाल दिए और लड़की को चुपचाप एक मैदान में छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड टनल रेस्क्यू: सुरंग से निकाले जा रहे मजदूर, 17 दिन चली जिंदगी-मौत के बीच जंग