Corona Booster Dose: इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर कोविन से ऐसे बुक करें अपना बूस्टर डोज

चीन में कोरोना बेकाबू हो चुका है, जिसके चलते वहां हालात बेहद खराब हो गए हैं। चीन के साथ ही कोरोना का खतरा अब भारत समेत दूसरे देशों में भी मंडराने लगा है। भारत में कोरोना के डर से अचानक वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए बुकिंग में तेजी आ गई है। आप भी बूस्टर डोज लेना चाहते हैं तो CoWIN के जरिए इसे आसानी से बुक कर सकते हैं। 

How to book booster Dose via Cowin: चीन में कोरोना बेकाबू हो चुका है, जिसके चलते वहां हालात बेहद खराब हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में रोजाना 5 हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं। इसके साथ ही 10 लाख केस आ रहे हैं। चीन के साथ ही कोरोना का खतरा अब भारत समेत दूसरे देशों में भी मंडराने लगा है। इसकी वजह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF7 है, जिसके मरीज भारत समेत करीब 10 देशों में मिल चुके हैं। भारत में कोरोना के डर से अचानक वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए बुकिंग में तेजी आ गई है।

इस वजह से कम हो गई थी बूस्टर डोज की डिमांड : 
बता दें कि भारत सरकार ने 2022 की शुरुआत में सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के माध्यम से लोगों को बूस्टर डोज देना शुरू किया था। देश भर के तमाम वैक्सीन सेंटरों पर कोविड की बूस्टर डोज मुफ्त लगाई जा रही थी, लेकिन तब कोविड केसों में अचानक आई गिरावट के चलते लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई ही नहीं। हालांकि, अब एक बार फिर दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों में कोरोना वैक्सीन लगवाने की होड़ लगती जा रही है। अगर आप भी बूस्टर डोज लेना चाहते हैं तो आप CoWIN के जरिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपनी तीसरी यानी बूस्टर डोज आसानी से बुक कर सकते हैं। 

Latest Videos

न अस्पतालों में बेड, न मिल रही दवाएं...चीन में बेकाबू हुए कोरोना ने दिखाया रौद्र रूप

इन 7 स्टेप्स को फॉलो कर बुक करें बूस्टर डोज : 
स्टेप 1- बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको CoWIN पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट यानी @cowin.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद यहां रजिस्टर/साइन इन का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपको दूसरे वेबपेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 3- इसके बाद आप आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिससे आपने पहली बार वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर किया था। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद GET OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को दर्ज कर करने के बाद आगे बढ़ें।
स्टेप 5- इसके बाद आपके सामने शेड्यूल का ऑप्शन आएगा। इस पर टैप करके आप कोविशील्ड या को-वैक्सीन की बूस्टर डोज चुन सकते हैं।
स्टेप 6- इसके बाद आप अपने एरिया का पिन कोड या राज्य और जिले को सिलेक्ट करके अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर को खोज सकते हैं। 
स्टेप 7- इसके बाद अब वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टाइम और डेट चुनें और कन्फर्म करें। इस तरह आपका बूस्टर डोज स्लॉट बुक हो जाएगा।

बता दें कि वैक्सीन के स्लॉट अलग-अलग राज्यों, वैक्सीनेशन सेंटर्स और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा रोजाना सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे, शाम 4 बजे और रात 8 बजे अपडेट किए जाते हैं। 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोग बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं। 

ये भी देखें : 

चीन के श्मशानों में 20 दिन की वेटिंग, हालात इतने खराब कि अब कोरोना संक्रमित डॉक्टर कर रहे इलाज

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News