मदुरै में हजारों लोगों ने किया पीएम मोदी का स्वागत, बारिश के बाद भी समर्थकों का उत्साह नहीं हुआ कम

Published : Nov 11, 2022, 04:39 PM IST
मदुरै में हजारों लोगों ने किया पीएम मोदी का स्वागत, बारिश के बाद भी समर्थकों का उत्साह नहीं हुआ कम

सार

तमिलनाडु के मदुरै में हजारों लोगों की भीड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का स्वागत किया। पीएम डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।  

मदुरै। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को तमिलनाडु पहुंचे। मदुरै में हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ सड़क के दोनों ओर जमा थी। काफी समय से लोग अपने चहेते नेता के आने का इंतजार कर रहे थे। 

इस दौरान बारिश भी हुई, लेकिन नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए पलक पांवड़े बिछाए लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। पीएम का काफिला पहुंचा तो लोग उत्साहित हो गए और समर्थन में नारे लगाने लगे। नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। पीएम कार से बाहर आए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। 

 

 

डिंडीगुल में राज्यपाल और सीएम किया स्वागत
नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से आए नरेंद्र मोदी का स्वागत राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने किया।

 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में PM मोदी का हुआ शानदार स्वागत, समर्थकों से मिलने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देखें खास तस्वीरें

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में PM मोदी ने कहा-भारत अब रुक-रुक चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

किस BJP नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'बूढ़ी चुड़ैल', दे डाली सिर कलम करने की धमकी
BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा