- Home
- National News
- बेंगलुरु में PM मोदी का हुआ शानदार स्वागत, समर्थकों से मिलने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देखें खास तस्वीरें
बेंगलुरु में PM मोदी का हुआ शानदार स्वागत, समर्थकों से मिलने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देखें खास तस्वीरें
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों की यात्रा पर निकले हैं। यात्रा की शुरुआत शुक्रवार सुबह उन्होंने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचकर की। बेंगलुरु में नरेंद्र मोदी ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्निमल-2 का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन पर 'वंदे भारत' एक्सप्रेस और 'भारत गौरव काशी दर्शन' ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी। बेंगलुरु में पीएम का शानदार स्वागत हुआ। सड़क किनारे खड़े हजारों समर्थकों को देखकर नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ा और कार से उतरकर उनके पास पहुंच गए। देखें पीएम की बेंगलुरु यात्रा की 10 खास तस्वीरें...
| Published : Nov 11 2022, 02:34 PM IST / Updated: Nov 11 2022, 03:49 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
नरेंद्र मोदी ने कार के 'रनिंग बोर्ड' पर खड़े होकर भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान लोग 'मोदी, मोदी' के नारे लगाते रहे।
नरेंद्र मोदी कुछ देर सड़क पर अपने समर्थकों से मिले। पीएम को अपने करीब पाकर लोगों का जोश और बढ़ गया। लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे लगाए।
पीएम नरेंद्र प्रोटोकॉल तोड़कर अपने समर्थकों के करीब पहुंचे और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान वह सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे तक गए।
बेंगलुरु के कर्नाटक लोक सेवा आयोग के कार्यालय के पास हजारों लोग पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए जुटे हुए थे। नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आए लोगों में बहुत से भाजपा कार्यकर्ता थे। उन्होंने पार्टी का झंडा हाथ में लिया हुआ था।
नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन पर 'वंदे भारत' एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन पर भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायी।
नरेंद्र मोदी ने 'वंदे भारत' एक्सप्रेस ट्रेन की सवारी की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और ट्रेन के संबंध में उनसे फीडबैक लिया।
पीएम ने नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के निर्माण में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की भूमिका अद्वितीय है।
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि नादप्रभु केम्पेगौड़ा को एक दूरदर्शी के रूप में याद किया जाता है। वह हमेशा लोगों के कल्याण को हर चीज से ऊपर रखते थे।
नरेंद्र मोदी ने विधानसभा में संत कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
बेंगलुरु में जनसभा के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पेटा' भेंट किया।
बेंगलुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रुक-रुक कर चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है।
जनसभा में पीएम ने कहा कि हम कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं। आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। बहुत से लोग तरह-तरह की वेशभूषा में तैयार होकर आए थे।
सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि एक बहुत ही खास दिन पर बेंगलुरु पहुंचा हूं। यह एक ऐसा दिन है जिस दिन राष्ट्र के दो महान सपूतों- संत कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की जयंती होती है। मैं उन दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के उद्घाटन के बाद जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक नजर आए।