Hyderabad: दर्जी पति ने नहीं सिला पसंद का ब्लाउज, नाराज पत्नी ने की आत्महत्या

Published : Dec 06, 2021, 05:32 AM IST
Hyderabad: दर्जी पति ने नहीं सिला पसंद का ब्लाउज, नाराज पत्नी ने की आत्महत्या

सार

हैदराबाद की विजयालक्ष्मी नाम की महिला ने ब्लाउज को लेकर पति के साथ हुए झगड़े के बाद आत्महत्या कर लिया। दर्जी का काम करने वाले श्रीनिवास ने विजयालक्ष्मी के लिए ब्लाउज सिला था, लेकिन वह उसे पसंद नहीं आया।

हैदराबाद। हैदराबाद (Hyderabad) के अंबरपेट (Amberpet) में रहने वाली विजयालक्ष्मी नाम की महिला ने ब्लाउज को लेकर पति के साथ हुए झगड़े के बाद आत्महत्या कर लिया। दर्जी का काम करने वाले श्रीनिवास ने विजयालक्ष्मी के लिए एक ब्लाउज सिला था, लेकिन वह विजयालक्ष्मी को पसंद नहीं आया। 

विजयालक्ष्मी ने ब्लाउज खोलकर फिर से सिलने को कहा। समय की कमी की बात कहकर श्रीनिवास ने इनकार कर दिया। इसके चंद घंटे बाद बंद कमरे में विजयालक्ष्मी की लाश मिली। घटना गोलंका तिरुमला नगर की है। श्रीनिवास साड़ी और ब्लाउज के कपड़े बेचने और घर पर सिलाई का काम करते हैं। विजयलक्ष्मी के दो बच्चे हैं जो स्कूल जाते हैं।

ब्लाउज के लिए हुआ था झगड़ा
शनिवार को उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक ब्लाउज सिला था, लेकिन वह उसे पसंद नहीं आया। इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी। पति से नाराज 35 साल की विजयालक्ष्मी ने बच्चों के स्कूल जाने के बाद खुद को बेडरूम में बंद कर लिया। श्रीनिवास अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर चले गए। बच्चे जब स्कूल से लौटे तो घर का दरवाजा पीटा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। रूम के बाहर खड़े बच्चे अपनी मां को पुकारते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बच्चों ने पिता को सूचना दी।

बच्चों से मिली सूचना के बाद श्रीनिवास घर आए। कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने तोड़ दिया। अंदर विजयालक्ष्मी की लाश पड़ी थी। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने महिला के पति का बयान लिया। इसके साथ ही उन्होंने आसपास के लोगों से भी महिला और उसके पति के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस अधिकारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें

ये कैसी मां: जो 5 बेटियों को मार कर खुद भी मर गई, एक साथ इस हाल में 6 लाशें देख इलाके के लोग भी डर गए

Kanpur Triple Murder:जहर देने के बाद गला दबा कर की थी हत्या, आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के लिए ईनाम घोषित

रेनू शर्मा की मौत का मामला गरमाया, दूसरे ज‍िले के डॉक्‍टर से पोस्टमार्टम कराने की मांग

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?