
श्रीनगर : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी छोड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को 24 कैरेट का कांग्रेसी (24-carat Congressman) बताया है। जम्मू के बाहरी इलाके खुर के सीमावर्ती इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि वे पार्टी से नाराज नहीं है, बल्कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बता दें कि गुलाम नबी आजाद पिछले दो माह से जम्मू-कश्मीर में जनसभाएं कर रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए आजाद ने कहा कि सुधार एक गतिशील प्रक्रिया है, जो पूरी दुनिया में जारी है। इस दौरान पत्रकारों ने आजाद से पूछा कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आप भी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तरह पार्टी छोड़ रहे हैं। इस पर आजाद ने कहा कि हां, मैं कांग्रेसी हूं। आपसे किसने कहा कि मैं कांग्रेसी नहीं हूं? 24 'कैरेट' कांग्रेसी हूं। अगर 18 कैरेट 24 कैरेट को चुनौती दे रहा है, तो क्या फर्क पड़ता है?'
कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के गुट जी-23 (G-23) के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह पार्टी से नाराज नहीं हैं। विभाजन करने वाली पार्टियों को केवल विभाजन ही दिखाई देता है। हम लोगों को जोड़ रहे हैं। हम एकता बना रहे हैं, क्योंकि हम एकीकरण के लिए जीते हैं। '
कांग्रेस पार्टी में सुधारों के बारे पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि हर पार्टी, हर समाज और देश में सुधार की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, 'सुधार एक सतत प्रक्रिया है और हर पार्टी में जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतीत की कई बुराइयां आज समाज में सुधारों के कारण समाप्त हो गई हैं। ' उन्होंने कहा कि आज समाज में व्याप्त साम्प्रदायिकता और जातिवाद को भी जोड़ने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें- धर्मांतरण करने और करवाने वाले दोनों ही गलत नहीं, यह तलवार की धार पर नहीं कराया जा रहा : गुलाम नबी आजाद
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.