आजाद ने पार्टी छोड़ने की अटकलों पर लगाया विराम, बोले- मैं '24 कैरेट' का कांग्रेसी हूं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने खुद को 24 कैरेट का कांग्रेसी बताया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..  
 

श्रीनगर :  कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी छोड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।  इसके साथ ही उन्होंने खुद को 24 कैरेट का कांग्रेसी (24-carat Congressman) बताया है।  जम्मू के बाहरी इलाके खुर के सीमावर्ती इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा कि वे पार्टी से नाराज नहीं है, बल्कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।  बता दें कि गुलाम नबी आजाद पिछले दो माह से जम्मू-कश्मीर में जनसभाएं कर रहे हैं। 

पत्रकारों से बात करते हुए आजाद ने कहा कि सुधार एक गतिशील प्रक्रिया है, जो पूरी दुनिया में जारी है।  इस दौरान पत्रकारों ने आजाद से पूछा कि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आप भी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तरह पार्टी छोड़  रहे हैं।  इस पर आजाद ने कहा कि हां, मैं कांग्रेसी हूं।  आपसे किसने कहा कि मैं कांग्रेसी नहीं हूं? 24 'कैरेट' कांग्रेसी हूं।  अगर 18 कैरेट 24 कैरेट को चुनौती दे रहा है, तो क्या फर्क पड़ता है?' 

Latest Videos

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के गुट जी-23 (G-23) के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वह पार्टी से नाराज नहीं हैं।  विभाजन करने वाली पार्टियों को केवल विभाजन ही दिखाई देता है।  हम लोगों को जोड़ रहे हैं।  हम एकता बना रहे हैं, क्योंकि हम एकीकरण के लिए जीते हैं। '

कांग्रेस पार्टी में सुधारों के बारे पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि हर पार्टी, हर समाज और देश में सुधार की आवश्यकता होती है।  उन्होंने कहा, 'सुधार एक सतत प्रक्रिया है और हर पार्टी में जरूरी है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतीत की कई बुराइयां आज समाज में सुधारों के कारण समाप्त हो गई हैं। ' उन्होंने कहा कि आज समाज में व्याप्त साम्प्रदायिकता और जातिवाद को भी जोड़ने की जरूरत है। 
 

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण करने और करवाने वाले दोनों ही गलत नहीं, यह तलवार की धार पर नहीं कराया जा रहा : गुलाम नबी आजाद

G-23 नेता Ghulam Nabi Azad नई पार्टी बनाने पर बोले-राजनीति में कब, क्या हो जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता?

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna