NHAI के अध्यक्ष बनाए गए संतोष कुमार यादव, केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर किया आईएएस ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Published : Dec 26, 2022, 06:45 PM ISTUpdated : Dec 26, 2022, 10:33 PM IST
NHAI के अध्यक्ष बनाए गए संतोष कुमार यादव, केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर किया आईएएस ट्रांसफर, देखें लिस्ट

सार

सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने ट्रांसफर वाले मंत्रालय या विभागों में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय सूत्रों की मानें तो अभी और सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाना है।

NHAI new Chief: सीनियर ब्यूरोक्रेट संतोष कुमार यादव को एनएचएआई का नया चीफ बनाया गया है। सोमवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। सुभाषिश पांडा को डीडीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस को विभिन्न जगहों पर तैनात किया है।

1995 बैच के आईएएस हैं संतोष कुमार

एनएचएआई के नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, यूपी कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात हैं। सीनियर आईएएस संतोष कुमार यादव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में हैं।

सुभाषिश पांडा को एफएसएसएआई का सीईओ बनाया 

सीनियर आईएएस सुभाषिश पांडा को दिल्ली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डीडीए के नवनियुक्त उपाध्यक्ष पांडा 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह हिमाचल प्रदेश कैडर के हैं।
केरल कैडर के गंजी कमला वी राव को एफएसएसएआई का सीईओ बनाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गंजी कमला वी राव केरल कैडर के 1990 बैच के आईएएस हैं। वह अभी भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं।

हितेश कुमार और रजनीश को मिली यह जिम्मेदारी

इसी तरह हितेश कुमार एस. मकवाना को गृह मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी रजनीश को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव व डेवलपमेंट कमिश्नर बनाया गया है। रजनीश, हिमाचल प्रदेश कैडर के 1997 बैच के अधिकारी हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने ट्रांसफर वाले मंत्रालय या विभागों में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय सूत्रों की मानें तो अभी और सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाना है। दरअसल, तमाम अधिकारियों का डेपुटेशन खत्म कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है जबकि कई अधिकारी डेपुटेशन पर केंद्रीय सेवा में आए हैं।

यह भी पढ़ें:

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

तेलंगाना विधायकों के खरीद-फरोख्त केस की जांच करेगी सीबीआई, हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा मामला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

माइनिंग दिग्गज जनार्दन रेड्डी ने बनाई पार्टी, दो दशक पुराना BJP से रिश्ता तोड़ा, कर्नाटक चुनाव लड़ने का ऐलान

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?