मुकुल वासनिक को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी: पूर्वोत्तर में चुनाव के लिए आब्जर्बर्स की टीम करेंगे लीड

एक के बाद एक राज्य को गंवा रही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राज्य की 68 सीटों में 40 विधानसभा सीटों को जीतकर कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाया है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने वापसी की है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के जी-23 के नेताओं में शुमार रहे सांसद मुकुल वासनिक को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। अगले साल होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए वासनिक को सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है। वासनिक को तीनों राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है जबकि हर राज्य में दो-दो पर्यवेक्ष बनाए गए हैं। 

किस राज्य की किसको जिम्मेदारी?

Latest Videos

अगले साल मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन तीनों राज्यों में कांग्रेस एक प्रमुख पार्टी है। तीनों राज्यों में पार्टी की तैयारियों के लिए एक सीनियर व दो सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक को तीनों राज्यों के लिए सीनियर पर्यवेक्षक बनाया गया है। जबकि सांसद बेनी मेहनन और पूर्व सांसद जेडी सीलम को मेघालय का पर्यवेक्षक नामित किया गया है। इसी तरह नागालैंड के लिए गोवा के पूर्व सीएम फ्रांसिस्को सरडिन्हा और के जयकुमार को आब्जर्बर बनाया गया है। त्रिपुरा का आब्जर्बर अरविंदर सिंह लवली और सांसद अब्दुल खालिक को बनाया गया है।

हिमाचल प्रदेश में सफलता के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश व गुजरात में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। एक तरफ जहां गुजरात में बीजेपी ने अपने जीत का रिकॉर्ड कायम रखा तो वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को सत्ता गंवानी पड़ी। एक के बाद एक राज्य को गंवा रही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राज्य की 68 सीटों में 40 विधानसभा सीटों को जीतकर कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाया है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने वापसी की है। उधर, राहुल गांधी कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले हैं। इस यात्रा से भी कांग्रेस कार्यकर्ता और शीर्ष नेतृत्व काफी उत्साहित है। ऐसे में कांग्रेस बाकी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और देश के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीतिक तौर पर तैयारियों में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना विधायकों के खरीद-फरोख्त केस की जांच करेगी सीबीआई, हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा मामला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

माइनिंग दिग्गज जनार्दन रेड्डी ने बनाई पार्टी, दो दशक पुराना BJP से रिश्ता तोड़ा, कर्नाटक चुनाव लड़ने का ऐलान

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल बोले-कुत्ते, सुअर, गाय-भैंस सब आए लेकिन...

किंग चार्ल्स ने भाई प्रिंस एंड्रयू को बकिंघम पैलेस से निकालने का दिया आदेश, शाही परिवार से किया बेदखल

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi