त्र्यंबकेश्वर: 'लिंग' की साइज में बर्फ जमने का मामला, मंदिर में भीड़ खींचने पुजारियों की तिकड़ी ने वायरल किया था वीडियो

महाराष्ट्र के नासिक में प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पिछले साल जून में शिवलिंग पर बर्फ जमने या बर्फ जैसा शिवलिंग दिखने के मामले में पुलिस ने तीन पुजारियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की FIR दर्ज की है। इन्होंने जानबूझकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया था।

नासिक(Nashik). महाराष्ट्र के नासिक में प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पिछले साल जून में शिवलिंग पर बर्फ जमने या बर्फ जैसा शिवलिंग दिखने के मामले में पुलिस ने तीन पुजारियों के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की FIR दर्ज की है। इन्होंने जानबूझकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया था। यानी इसे एक धोखा(proclaimed as a hoax) बताया गया। पढ़िए पूरा मामला…

 pic.twitter.com/XVFf6VXGuU

Latest Videos

लिंग के आकार के बर्फ(linga shaped ice) का एक वीडियो पहली बार 30 जून, 2022 को सामने आया था। देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि एक्सपर्ट के साथ-साथ अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं(anti-superstition activists) ने इसके समय को लेकर सवाल उठाया था, क्योंकि यह गर्मी का मौसम था और बर्फ जमने के लिए अनुकूल जलवायु परिस्थितियों नहीं थीं।

एक पदाधिकारी ने कहा कि जब यह मामला सामने आया, तब अमरनाथ यात्रा चल रही थी। इस घटना की मंदिर ट्रस्ट द्वारा गठित एक समिति ने जांच की। CCTV फुटेज की जांच पर यह मामला फर्जी पाया गया। इसमें कथित रूप सेतीन पुजारी शामिल थे।

मंदिर के ट्रस्टी प्रशांत गैधानी ने कहा-"तीनों पुजारियों ने बर्फ के टुकड़े को शिवलिंग पर रखा था और इसका एक वीडियो प्रसारित किया था। उन्होंने अमरनाथ गुफा मंदिर (जम्मू और कश्मीर) की यात्रा शुरू होने के साथ-साथ यहां भी भक्तों को आकर्षित करने के लिए कथित तौर पर इस कार्य को अंजाम दिया था।"

गैधानी ने स्पष्ट किया कि पुरोहित मंदिर में अनुष्ठान और प्रार्थना करते हैं, जबकि पुजारी गर्भगृह के रखरखाव और प्रबंधन में शामिल होते हैं, जिसमें निर्माल्य('nirmalya) की सफाई भी शामिल है।

त्र्यंबकेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर संपर्क अधिकारी राशवी जाधव(temple liaison official Rashvi Jadhav) की शिकायत के आधार पर 8 फरवरी को तीन पुजारियों के खिलाफ पूजा स्थल पर किए गए अपराधों, धोखाधड़ी और साजिश के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

बता दें कि गोदावरी के मुहाने पर स्थित त्र्यंबकेश्वर देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है। यह अत्यधिक संरक्षित है, क्योंकि मंदिर में 'लिंग' भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें

मां मर चुकी थी, ये बच्ची 5 घंटे तक गर्भनाल से जुड़ी रही, 5 घंटे बाद मलबे से निकली जिंदा, नाम रखा 'अया'

NEWS लिखने से भड़के भूमाफिया ने जर्नलिस्ट को गाड़ी से कुचलकर मार डाला, मुंबई में जुटे पत्रकार बोले-ऐसा हमारे साथ भी संभव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?